सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंसंप्रभुता और आर्थिक स्थिति पर जानबूझकर…' 25% टैरिफ को लेकर Asaduddin Owaisi...

संप्रभुता और आर्थिक स्थिति पर जानबूझकर…’ 25% टैरिफ को लेकर Asaduddin Owaisi ने मोदी सरकार पर कसा तंज; MSMEs समेत इन क्षेत्रों में हो सकता है नुकसान

Date:

Related stories

Asaduddin Owaisi: बीते दिन ही अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत पर जुर्माना के साथ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। इसके पहले ट्रंप लगातार कह रहे थे कि वह भारत के साथ एक ट्रेड डील करने जा रहे है। लेकिन भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ जुर्माना का भी ऐलान कर दिया है। वहीं अब 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख Asaduddin Owaisi ने मोदी सरकार पर तंज कसा है और MSMEs समेत कई क्षेत्रों में नुकसान की संभावना जताई है।

25% टैरिफ को लेकर Asaduddin Owaisi का मोदी सरकार पर तंज

बताते चले कि एआईएमआईएम प्रमुख Asaduddin Owaisi ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “ट्रम्प ने घोषणा की है कि अब भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगेगा। यह देखकर दुख होता है कि मेरे देश की सरकार व्हाइट हाउस में बैठे एक मसखरे द्वारा धमकाई जा रही है। यह टैरिफ रूस के साथ व्यापार करने पर एक अस्पष्ट “दंड” के साथ आएगा।

भारत एक स्वतंत्र संप्रभु देश है। कोई जागीरदार राज्य नहीं जो सम्राट के दरबार में सलामी देता हो।ये कदम हमारी संप्रभुता और आर्थिक स्थिति पर एक स्पष्ट और जानबूझकर किया गया हमला है। मैं वर्षों से संसद में भारत के खिलाफ बढ़ती शत्रुतापूर्ण व्यापार प्रथाओं का मुद्दा उठाता रहा हूँ”।

MSMEs समेत इन क्षेत्रों में हो सकता है नुकसान

Asaduddin Owaisi ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “ये टैरिफ भारतीय एमएसएमई, निर्माताओं, आईटी फर्मों, सेवा प्रदाताओं और यहाँ तक कि हमारे किसानों को भी प्रभावित करेंगे। ये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को रोकेंगे, निर्यात को नुकसान पहुँचाएँगे और नौकरियों को नुकसान पहुँचाएँगे। जापान 15%, वियतनाम 20% और इंडोनेशिया 19% टैरिफ देगा।

इससे अमेरिकी निर्यात के मामले में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त पर असर पड़ेगा। इससे भी बुरी बात यह है कि हमारे अपने narendra modi की चुप्पी है। क्या यही वो “56 इंच का सीना” है जिसका वादा हमसे किया गया था? या यह हमें तभी देखने को मिलेगा जब ट्रम्प टैरिफ को 56% तक बढ़ा देंगे”? इसके अलावा राहुल गांधी, मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Latest stories