Ather Energy IPO: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि अगर कोई ऐसे वाहन खरीदने की सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में ओला कंपनी ही आती है, लेकिन अब मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की एंट्री होने जा रही है, जिसका नाम है एथर एनर्जी, दरअसल 28 अप्रैल को Ather Energy IPO जारी होने जा रहा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि इसके एंट्री के बाद ओला, बजाज जैसी ब्रांड लीडरों की मुसीबत बढ़ सकती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे एथर एनर्जी बड़े ब्रांडों को टक्कर दे सकता है और क्या निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए?
Ather Energy IPO क्या Ola और Bajaj को दे पाएगा कड़ी टक्कर
आपको बता दें Ola की बादशाहत को चुनौती देने के लिए जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Ather Energy IPO 28 अप्रैल को जारी किया करेगी और 30 अप्रैल को इसे बंद कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि एथर कंपनी, ओला और बजाज जैसे बड़े ब्रांड को आने वाले समय में कड़ी टक्कर दे सकता है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगातार खामियां और सर्विस में देरी एक बड़ी चुनौती है, जिसके बाद माना जा रहा है कि खरीदार एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की और रूख कर सकते है। हालांकि अभी इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
कब जारी होगा एथर इनर्जी आईपीओ?
जानकारी के मुताबिक Ather Energy IPO को 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, और 30 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा, अगर इसके प्रत्येक शेयर का बेस प्राइस की बात करें तो यह 304 से 321 रहेगा। इसके अलावा निवेशकों को कम से कम 46 शेयर खरीदने होंगे यानि करीब 14000 रूपये निवेश करने होंगे। वहीं कंपनी 8.18 करोड़ नए शेयर बेचने जा रही है, इसका सीधा और साफ मतलब है कि कंपनी इन आईपीओ से करीब 2600 करोड़ जुटाएगी।
Ather Energy IPO से मिले पैसों से बनेंगी नई फैक्ट्रियां
जानकारी के मुताबिक Ather Energy IPO से जुटाए गए पैसों से कंपनी फैक्ट्रियां लगाएगी, और माना जा रहा है कि कंपनी जल्द नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ला सकती है, वहीं नई फैक्ट्रियां बनने के बाद प्रोडक्शन में तेजी आएगी जिससे डिलिवरी बेहतर होगी। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में ओला जैसी इलेक्ट्रिक कंपनियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
आईपीओं में निवेश करने पर निवेशकों को कितना मिल सकता है रिटर्न
बता दें कि ईवी सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है, वहीं सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए प्रोत्शाहन दे रही है, गौरतलब है कि ईवी सेक्टर में बीते कुछ सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है, कई कंपनियों ने तो 100 फीसदी तक का रिटर्न भी दिया है। वहीं एक्सपर्ट का भी मानना है कि ईवी सेक्टर में निवेशकों के लिए यह सही समय है, यानि इस सेक्टर में निवेश करने के इच्छुक Ather Energy IPO में निवेश करने की सोच सकते है, हालांकि यह पूरा निर्भर निवेशकों पर ही करेगा की उन्हें निवेश करना है या नहीं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए साझा की गई है। यहाँ यह समझना ज़रूरी है कि शेयर बाज़ार में निवेश करना बाज़ार के जोखिमों के अधीन है। एक निवेशक के तौर पर, किसी को भी पैसा लगाने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। DNP INDIA HINDI कभी भी किसी को अपने यहाँ पैसा लगाने की सलाह नहीं देता है।