सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंEPFO: PF धारकों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, ऑटो-सेटलमेंट सीमा 1...

EPFO: PF धारकों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, ऑटो-सेटलमेंट सीमा 1 लाख से बढ़कर हुई इतने लाख रूपये; कर्मचारी कब उठा सकेंगे इसका फायदा? जानें डिटेल

Date:

Related stories

EPFO: पीएफ धारकों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए ऑटो-सेटलमेंट सीमा को बढ़ाकर 1 लाख से 5 लाख कर दिया है, जिसके बाद धारकों के चेहरे खुशी के खिल उठे है। गौरतलब है कि इमरजेंसी के वक्त धारक अपने पीएफ अकाउंट से सिर्फ 1 लाख रूपये तक ही निकासी कर सकते थे। जिससे शादी ब्याह के वक्त बड़ी समस्या हो जाती थी, इसी को देखेते ही केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है और इसकी सीमा बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी गई है। गौरतलब है कि समय-समय पर पीएफ प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए EPFO और केंद्र सरकार समय-समय पर इसमे बदलाव कर रही है।

ऑटो-सेटलमेंट सीमा 1 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख रूपये – EPFO

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि “ईपीएफओ ने अग्रिम दावों के लिए ऑटो-सेटलमेंट सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, ताकि ईपीएफओ सदस्यों को विशेष रूप से तत्काल आवश्यकता के समय में तेजी से फंड तक पहुंच की सुविधा मिल सके। इस प्रमुख सेवा वृद्धि से लाखों सदस्यों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

ईपीएफओ ने सदस्यों को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान पहली बार अग्रिम दावों के ऑटो-सेटलमेंट की शुरुआत की थी”। यानि यह साफ है कि इमरजेंसी सेवा जैसे मेडिकल, शादी, पढ़ाई शामिल है। इसके तहत कोई भी धारक अपने पीएफ अकाउंट से अधिकतम 5 लाख रूपये तक कि निकासी कर सकता है।

ईपीएफओ सेवाओं में किए गए है कई तरह के बदलाव

सेवाओं को सरल बनाने के लिए EPFO लगातार बदलाव कर रही है, ताकि धारकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ईपीएफओ द्वारा दी जानकारी के अनुसार “सदस्यों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए PFO की नई पहल! दक्षता और सहजता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, EPFO ​​ने अपनी सेवाओं को सरल और तेज़ बनाने के लिए कई सुधार शुरू किए हैं।

सुधारित पेंशन संवितरण और निर्बाध EPF हस्तांतरण से लेकर त्वरित प्रोफ़ाइल सुधार और चेहरे की पहचान तक – अब सब कुछ सदस्यों के लिए ज़्यादा अनुकूल है। बीमारी, शादी, शिक्षा और आवास जैसी प्रमुख ज़रूरतों के लिए 3 दिनों के भीतर ऑटो-क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को तेज़ और तनाव-मुक्त बनाता है। डिजिटल परिवर्तन और बेहतर सेवा वितरण के माध्यम से कर्मचारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम आगे”।

Latest stories