बुधवार, मई 1, 2024
होमख़ास खबरेंGold Rate Today: महंगा हुआ सोना तो चांदी रही स्थिर, जानें आपके...

Gold Rate Today: महंगा हुआ सोना तो चांदी रही स्थिर, जानें आपके शहर में कहां पहुंची कीमत

Date:

Related stories

Gold Rate Today: अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज सोने की खरीदारी करना भारी पड़ सकता है और चांदी की कीमतों में तीन दिन लगातार गिरावट के बाद कीमतें स्थिर हैं तो चांदी की खरीदारी फायदेमंद हो सकती है। बता दें कि आज सोने की कीमतों में 440 रुपए का उछाल देखने को मिला है और चांदी की कीमतें स्थिर हैं। इस बदलाव के बाद सोने की कीमत 56950 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 68600 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

IBJA पर क्या है सोने-चांदी का हाल

बता दें कि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन IBJA पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। तब सोने की कीमत 56204 रुपए प्रति 10 ग्राम थी जो शाम को कम होकर 56175 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं। वहीं तब चांदी की कीमत 65164 रुपए प्रति किलोग्राम थी जो शाम को कम होकर 64500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं।

सोने-चांदी का ऑलटाइम हाई

आज सोने की कीमत 56950 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बता दें कि सोने ने 02 फरवरी 2023 को अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। तब सोने की कीमत 58470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं जो ऑलटाइम हाई से करीब 1520 रुपए कम है। आज चांदी की कीमत 68600 रुपए प्रति किलोग्राम है और चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपए प्रति किलोग्राम है। चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11380 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती मिल रही है।

ये भी पढ़ें: PMVVY: सरकार की इस स्कीम में 31 मार्च से पहले करें निवेश, हर महीने उठाएं 18500 रुपए पेंशन का लाभ जानें पूरी डिटेल

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। BIS Care App जिससे ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी शिकायत भी कर सकते हैं।

मिस कॉल देकर जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इस नंबर पर मिसकॉल देने के कुछ ही देर बाद आपको एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स या जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी के दाम

City22K Gold in Rupees24K Gold in RupeesSilver in Rupees
चेन्नई529005771071800
मुंबई522005695068600
दिल्ली523505710068600
कोलकाता522005695068600
बंगलुरू522505700071800
हैदराबाद522005695071800
पुणे522005695068600
अहमदाबाद522505700068600
सूरत522505700068600
जयपुर523505710068600
लखनऊ523505710068600
पटना522505700068600
नागपुर522005695068600
चंडीगढ़523505710068600
भुवनेश्वर522005695071800
गुड़गांव523505710068600
गाजियाबाद523505710068600
नोएडा523505710068600

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। ज्ञात हो कि मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा काम है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें। DNP News Network के द्वारा यहां किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए DNP News Network उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: दुनिया की Biggest Aviation Deal कर टाटा ने रचा इतिहास, अमेरिका की बोइंग और फ्रांस की एयरबस से खरीदेगी कुल 470 एयरक्राफ्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories