HDFC Bank Q3 Result: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। जिसमे उनका नेट प्रॉफिट 16000 से अधिक बढ़ गया है। हालांकि एचडीएचसी बैंक Q3 रिजल्ट जारी होने के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछली बार के मुकाबले में इस बार नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी गई है।
HDFC Bank Q3 Result का नेट प्रॉफिट पहुंचा 16 हजार का पार
एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आय यानि 8% बढ़कर 30650 करोड़ रूपये हो गई है। बैंक का कोर शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.43% था, जबकि ब्याज अर्जित करने वाली संपत्ति के आधार पर यह 3.62% था। सितंबर तिमाही में ये आंकड़े क्रमशः 3.46% और 3.65% थे। इसके साथ ही बैंक ने 76,007 करोड़ रूपये की आय अर्जित की, जो पिछले साल 70583 करोड़ रूपये थी। इस वृद्धि के बावजूद, HDFC Bank Q3 Result में कुल व्यय भी बढ़कर 45354 करोड़ हो गया, जो पिछले साल 42111 करोड़ था।
NPA में हुई वृद्धि
हालांकि, HDFC Bank Q3 Result के एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है। बैंक का ग्रॉस NPA रेट दिसंबर में 1.42% हो गया, जो पिछले तिमाही में 1.36% था। नेट NPA रेट भी 0.46% से बढ़कर 0.41% हो गया है। इस वृद्धि ने निवेशकों के बीच चिंता का माहौल पैदा किया है। HDFC बैंक की कुल बैलेंस शीट का आकार 3759000 करोड़ रूपये हो गया, जो पिछले साल 3492600 करोड़ रूपये था। बैंक ने अपनी औसत जमा राशि में भी 15.9% की वृद्धि की, जो 2452800 करोड़ रूपये रही। इस वृद्धि से HDFC बैंक का कुल डिपॉज़िट और बैलेंस शीट मजबूत हुआ है।
HDFC बैंक शेयरों में इस वजह से आई गिरावट
गौरतलब है कि शेयर मार्केट खुलते ही एचडीएचसी बैंकों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि जैसे ही एचडीएचसी बैंक Q3 रिजल्ट की घोषणी की गई, उसके कुछ देर बाद ही इसमे उछाल देखने को मिला। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे प्राइवेट बैंक है।