शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमबिज़नेसIncome Tax News: CBDT ने मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए जारी किए...

Income Tax News: CBDT ने मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, जानें असेसमेंट ईयर और फाइनेंशियल ईयर के बीच अंतर

Date:

Related stories

Income Tax News: आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है गौरतलब है कि आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है। कई करदाताओं ने तो आईटीआर दाखिल कर दिया है। इसी बीच सीबीडीटी ने मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सारी जानकारी।

CBDT ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी किया CII

वित्त मंत्रालय के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है! बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (सीआईआई), जो मूल्यांकन वर्ष 2025-2026 के लिए प्रासंगिक है, जारी कर दिया गया है। वहीं अगर पिछली साल की बात करें तो सीआईआई 348 था। वहीं , 2022-23 में यह 331 था।

वित्तीय वर्ष क्या है?

साल की वह अवधि जिसमें आप कमाई करते हैं, वित्तीय वर्ष कहलाती है। सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट वित्तीय वर्ष के लिए भी प्रस्तुत किया जाता है। कोई भी वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 31 मार्च को समाप्त होता है। तदनुसार, 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि वित्तीय वर्ष 2024-25 कहलाएगी।

मूल्यांकन वर्ष क्या है?

वित्तीय वर्ष समाप्त होने के तुरंत बाद मूल्यांकन वर्ष शुरू होता है। असेसमेंट ईयर का मतलब वह साल है। जहां आप वित्तीय वर्ष की आय पर टैक्स का आकलन करते हैं और उसके अनुसार आईटीआर दाखिल करते हैं। उदाहरण के लिए, 2023-24 तक का वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक था। इस वित्तीय वर्ष का मूल्यांकन वर्ष 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है।

Latest stories