Indian Railways Revised Fares: 1 जुलाई 2025 से कई अहम बदलाव होने जा रहा है, उसमे से एक है, ट्रेन टिकट के दामों में बढ़ोतरी, मालूम हो कि भारत में अधिकतम लोग ट्रेन के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते है, लेकिन अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ेगा। रिपोर्टस के मुताबिक 1 जुलाई से रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ कैटेगरी में किराए में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। चलिए आपको बताते है कि AC, Second Class के किराए में कितनी बढ़ोतरी होने जा रही है (Indian Railways Revised Fares), और आम यात्रियों को कितना अधिक पैसा चुकाना होगा।
AC, Second Class के टिकट प्राइस में कितना होगा इजाफा – Indian Railways Revised Fares
जानकारी के मुताबिक रेलवे 1 जुलाई 2025 से AC, Second Class के टिकट प्राइस में इजाफा करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसे की दर से किराया बढ़ाना पड़ेगा। उदाहरण के लिए, 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब पहले से 10 रुपये अधिक खर्च करने होंगे ( Indian Railways Revised Fares)। वहीं अगर एसी की बात करें तो सभी एसी क्लास यात्रियों को, चाहे आप एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, 2-टियर या फर्स्ट क्लास एसी में हों, 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाना पड़ेगा। इसका मतलब है कि 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए आपको पहले से 20 रुपये ज़्यादा देने होंगे। हालांकि उपनगरीय रेल सेवाओं (जैसे मुंबई लोकल, कोलकाता उपनगरीय लाइन) का उपयोग करने वाले दैनिक यात्रियों पर इसका प्रभावव नहीं पड़ेगा।
वेटिंग टिकट केे नियमों में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि रेलवे वेटिंग टिकटों के नियमों में भी जल्द बदलाव कर सकता है। मालूम हो कि अभी यात्री कितना भी वेटिंग टिकट कटवा सकते है, चाहे वह 200 हो, 400 हो या फिर 500 काउंटर से टिकट कटवा के ट्रेन के स्लीपर क्लास में आसानी से यात्री कर सकते है, लेकिन नया नियम लागू होता है, तो अगर किसी ट्रेन में 200 सीटें खाली है, तो उसका 25 प्रतिशत ही वेटिंग टिकट मिल सकेगा, अगर ऐसा होता है तो कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा, साथ ही वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे, और ट्रेन में भीड़ भी कम होगी, हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।