Indigo: बीते तीन दिनों से देशभर के कई एयरपोर्ट पर भारी बवाल मचा हुआ है। दरअसल इंडिगो का लगातार फ्लाइटें कैंसिल हो रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यात्री कई घंटों से ही एयरपोर्ट पर बैठे है। इसी बीच आज दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने वाली सभी इंडिगो की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट से भी उड़नें वाली सभी फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है, जिसने राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक इंडिगो की 1 हजार से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है।
Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच राहुल गांधी के ट्वीट से बवाल
दिल्ली एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट से उड़नें वाली सभी इंडिगो की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है।
एक बार फिर, इसकी कीमत आम भारतीयों को चुकानी पड़ रही है – देरी, रद्दीकरण और लाचारी के रूप में। भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि मैच-फिक्सिंग वाले एकाधिकार का”।
इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के बाद बहन प्रियंका गांधी ने इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “हम सभी जानते हैं कि पूरे देश में, अधिकांश चीज़ें कुछ ही लोगों की हैं और यही इस सरकार का काम है, और यह ठीक नहीं है।
यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, यह देश के लिए ठीक नहीं है।”
भारी बवाल के बीच इंडिगो ने दी प्रतिक्रिया
5 दिसंबर 2025 को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाली इंडिगो की घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि (23:59 बजे तक) तक रद्द रहेंगी। अन्य सभी एयरलाइनों का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।
हमारी समर्पित ऑन-ग्राउंड टीमें व्यवधान को कम करने और यात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि अभी तक इंडिगो की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि आखिर इसका समाधान कब होगा। क्योंकि बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो रही है।






