---Advertisement---

Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच राहुल गांधी के ट्वीट से मचा बवाल, लिखा – ‘भारतीयों को चुकानी पड़ रही..’ इस एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द; जानें सबकुछ

Indigo: देश के कई एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची हुई है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By: Anurag Tripathi

On: शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025 12:37 अपराह्न

Indigo
Follow Us
---Advertisement---

Indigo: बीते तीन दिनों से देशभर के कई एयरपोर्ट पर भारी बवाल मचा हुआ है। दरअसल इंडिगो का लगातार फ्लाइटें कैंसिल हो रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यात्री कई घंटों से ही एयरपोर्ट पर बैठे है। इसी बीच आज दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने वाली सभी इंडिगो की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट से भी उड़नें वाली सभी फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है, जिसने राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक इंडिगो की 1 हजार से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है।

Indigo फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच राहुल गांधी के ट्वीट से बवाल

दिल्ली एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट से उड़नें वाली सभी इंडिगो की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है।

एक बार फिर, इसकी कीमत आम भारतीयों को चुकानी पड़ रही है – देरी, रद्दीकरण और लाचारी के रूप में। भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि मैच-फिक्सिंग वाले एकाधिकार का”।

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के बाद बहन प्रियंका गांधी ने इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन पर मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “हम सभी जानते हैं कि पूरे देश में, अधिकांश चीज़ें कुछ ही लोगों की हैं और यही इस सरकार का काम है, और यह ठीक नहीं है।

यह अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है, यह देश के लिए ठीक नहीं है।”

भारी बवाल के बीच इंडिगो ने दी प्रतिक्रिया

5 दिसंबर 2025 को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाली इंडिगो की घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि (23:59 बजे तक) तक रद्द रहेंगी। अन्य सभी एयरलाइनों का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।

हमारी समर्पित ऑन-ग्राउंड टीमें व्यवधान को कम करने और यात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि अभी तक इंडिगो की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि आखिर इसका समाधान कब होगा। क्योंकि बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Artificial Intelligence

जनवरी 20, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 20, 2026

Donald Trump

जनवरी 20, 2026

RRB Group D Recruitment 2026

जनवरी 20, 2026

Dehradun News

जनवरी 20, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 20, 2026