गुरूवार, नवम्बर 6, 2025
होमख़ास खबरेंNamo Bharat Train: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस रूट पर आ गया महत्वपूर्ण अपडेट; मेरठ...

Namo Bharat Train: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस रूट पर आ गया महत्वपूर्ण अपडेट; मेरठ से कनेक्ट होगा साउथ दिल्ली का कई हिस्सा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Namo Bharat Train: दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर लगातार नमो भारत ट्रेन का संचालन है। हालांकि अभी आखिरी स्टेशन तक संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन माना जा रहा है जल्द संचालन शुरू हो सकता है। इसी बीच इस रूट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मेरठ से जल्द साउथ दिल्ली का कई हिस्सा कनेक्ट होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस रूट में आने वाले जंगपुरा स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है, और अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। यानि मेरठ से जंगपुरा तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होते ही मेरठ और साउथ दिल्ली की कनेक्टिविटी हो जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

मेरठ से कनेक्ट होगा साउथ दिल्ली का कई हिस्सा

बता दें जंगपुरा नमो भारत स्टेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इसका कार्य अंतरिम चरण में है, और माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में स्टेशन पूरा तरह से तैयार हो जाएगा। अभी इसका उपयोग आरआरटीएस के ट्रेन संचालन के लिए एक स्टेबलिंग यार्ड के रूप में किया जा रहा है। पूरी तरह से तैयार होने के बाद नमो भारत ट्रेन का संचालन यहां तक किया जाएगा।

माना जा रहा है कि जंगपुरा स्टेशन नोड, जंगपुरा, आश्रम, महारानी बाग, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर जैसे दक्षिणी दिल्ली के इलाकों को बड़े नमो भारत कॉरिडोर से जोड़ेगा। मालूम हो कि जंगपुरा में दिल्ली मेट्रों है और साउथ दिल्ली का इलाका इस रूट के कनेक्ट है। मेरठ से जंगपुरा पहुंचकर यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

दिल्ली से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद अब कैबिनेट ने दिल्ली से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर मंजूरी दे दी है। यानि अब दिल्ली से अलवर जानें वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। सबसे खास बात है कि इससे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। मालूम हो कि रेवाड़ी के बाद राजस्थान की सीमा लग जाती है, जहां ना ही मेट्रो है और ना ही रैपिड रेल की सुविधा है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर मंजूरी दे दी गई है।

Latest stories