Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Namo Bharat Train: गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, चंद मिनटों...

Namo Bharat Train: गाजियाबाद वासियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, चंद मिनटों में पहुंच सकेंगे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट; चेक करें रूट

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद जल्द नमो भारत ट्रेन को दूसरे रूट पर चलाने पर विचार किया जा रहा है।

Namo Bharat Train
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद जल्द नमो भारत ट्रेन को दूसरे रूट पर चलाने पर विचार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन एनसीआर के दो प्रमुख शहरों से होकर देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगी। यानि दिल्ली-एनसीआर वासी चंद मिनटों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। माना जा रहा है इससे रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही, साथ ही जमीन के दामों में भी जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े जरूरी अपडेट।

गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलेगी Namo Bharat Train

एनसीआरटीसी और यीडा की बैठक में गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना कर रही है। बता दें इस परियोजना को आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के पास भेज दिया है। अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है, तो यह प्रोजेक्ट गाजियाबाद, समेत कई शहरों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगी। मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

इसके अलावा गुरूग्राम से भी नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। नोएडा एयरपोर्ट के यात्री दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मेरठ तक सबसे तेज और सुलभ साधन से पहुंच पाएंगे। सबसे खास बात है कि इस रूट के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर तो पैदा होंगे ही, साथ ही जमीन के दामों में भी जबरदस्त इजाफा हो सकता है।

नमो भारत ट्रेन का क्या होगा रूट?

इस रूट पर 22 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 11 स्टेशन सिर्फ नमो भारत ट्रेन के लिए होंगे और बाकी 11 मेट्रो के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। अगर रूट की बात करें तो सिद्धार्थ विहार, चार मूर्ति चौक, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन, अल्फा-1 और यमुना सिटी के सेक्टर-18 और 21 से होकर एयरपोर्ट तक प्रस्तावित किया गया है। बता दें कि सूरजपुर में नमो भारत ट्रेन का प्रमुख स्टेशन बनाया जाएगा। जो गुरूग्राम-फरीदाबाद नमो भारत ट्रेन को जोड़ेगा। यानि गुरूग्राम और फरीदाबाद के यात्री सूरजपुर में उतरकर एयरपोर्ट वाले ट्रेन को पकड़ लेंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि यर कॉरिडोर दिल्ली, गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लबगढ़ समेत कई शहरों के लिए गेमचेंजर साबित होगा।

Exit mobile version