---Advertisement---

Namo Bharat Train: दिल्ली समेत इन राज्यों में रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज, रोजगार, विकास को मिलेगी नई उड़ान; चेक करें रूट

Namo Bharat Train: नए रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत कई रूटों पर यह कॉरिडोर बनाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

On: मंगलवार, जनवरी 27, 2026 1:54 अपराह्न

Namo Bharat Train
Follow Us
---Advertisement---

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-आरआरटीएस मेरठ कॉरिडोर के सफल होने के बाद अब रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत कई रूटों पर यह कॉरिडोर बनाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। जिसमे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी शामिल है। इसके अलावा नमो भारत ट्रेन को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट तक कनेक्ट किया जाएगा। बता दें कि कई रूटों के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार की मंजूरी के बाद कई रूटों पर डीपीआर तैयार किया जाएगा। सबसे खास बात है कि दिल्ली-एनीआर की कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी, साथ ही बेहद कम समय में एक से दूसरी जगह पहुंचना आसान हो जाएगा। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

कई रूटों पर होगा Namo Bharat Train का संचालन

बता दें कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद अब कई रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जिसमे दिल्ली पानीपत करनाल रैपिड रेल कॉरिडोर, गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट RRTS कॉरिडोर शामिल है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से 8 शहरों के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।

सबसे खास बात है कि नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली, फरीदाबाद, गुरूग्राम, रेवाड़ी, पानीपत, सोनीपत जैसे शहरों से दिल्ली की कनेक्टिविटी और तेज हो जाएगी। बता दें कि नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती है। बता दें कि दिल्ली गुरुग्राम मानेसर बावल और दिल्ली पानीपत करनाल रैपिड रेल रूट पर पहले ही काम आगे बढ़ चुका है और केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

इन 8 शहरों में रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा

बता दें कि नमो भारत ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली-समेत एनसीआर के 8 शहरों को जबपदस्त फायदा होने की उम्मीद है। जहां रोजगार और विकास का नए माध्यम खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नए आरआरटीएस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, सोनीपत, पानीपत, गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, अलवर को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है।

सबसे खास बात है कि दिल्ली से कनेक्टिविटी तो आसान होगी ही, साथ ही इससे बनने से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिसमे टैक्सी, ऑटो स्टैंड, रेस्टोरेंट, मॉल, होटल भी खुलेंगे। ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी। आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी। रोज़गार वाले शहरों और उपनगरों में यात्रियों और व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कई किलोमीटर की दूरी चंद मिनटों में पूरी होगी। जिससे राजस्थान तक आना जाना आसान हो जाएगा।

 

 

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Jaya Ekadashi 2026

जनवरी 27, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 27, 2026

India-EU FTA Deal

जनवरी 27, 2026

India in UN

जनवरी 27, 2026

Bhopal Viral Video

जनवरी 27, 2026

CM Yogi Adityanath

जनवरी 27, 2026