Namo Bharat Train: दिल्ली-मेरठ-आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद अब जल्द ही दिल्ली के राजस्थान तक नमो भारत ट्रेन का संचालन होगा। हालांकि पहले चरण में दिल्ली से रेवाड़ी के बीच ट्रैक बिछाया जाएगा। सबसे खास बात है कि 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में पूरी हो सकेगी। क्योंकि नमो भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। सबसे खास बात है कि इससे दिल्ली और राजस्थान की दूरी काफी कम हो जाएगी, पैसों के साथ-साथ लोगों का समय भी बचेगा। नमो भारत ट्रेन चलने से दिल्ली-हरियाणा और राजस्थान के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी, और पहुंच भी आसान हो जाएगी।
दिल्ली से राजस्थान के इस शहर तक होगा रैपिड रेल का संचालन
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बाद अब कैबिनेट ने दिल्ली से अलवर के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर मंजूरी दे दी है। यानि अब दिल्ली से अलवर जानें वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। सबसे खास बात है कि इससे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 40 मिनट में पूरी हो जाएगी। मालूम हो कि रेवाड़ी के बाद राजस्थान की सीमा लग जाती है, जहां नहीं मेट्रों है और ना ही रैपिड रेल की सुविधा है। नमो भारत ट्रेन के चलने के बाद अलवर के कई शहरों की दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
दिल्ली से अलवर के बीच क्या होगा Namo Bharat Train का रूट
अगर दिल्ली से अलवर के बीच Namo Bharat Train के रूट की बात करें तो यह मानेसर, दमदमा लेक, रेवाड़ी, नीमराना, बेहरूर होते हुए अलवर जाएगी। नमो भारत ट्रेन चलने से इन जगहों पर रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जहां स्टेशन का निर्माण होगा, वहां आसपास, होटल, रेस्टोरेंट, फूड काउंटर समेत कई चीजों की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत पड़ेगी
प्रॉपर्टी के रेट में भी आएगी जबरदस्त बढ़ोतरी
माना जा रहा है कि दिल्ली-अलवर रूट पर नमो भारत ट्रेन के संचालन से कई जगहों पर प्रॉपर्टी के रेट काफी बढ़ने की उम्मीद है। जिसमे बुनियादी सुविधाओं का ढांचा मजबूत होने के साथ- साथ प्रोपर्टी की कीमतों में भी बंपर उछाल आ जाता है। नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने से हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा हो जाते हैं। वहीं अगर शहरों की बात करें तो मंडावर और कोट कासिम, किशनगढ़ बास और लक्ष्मनगढ़ आदि में भी विकास को नए पंख लगने की उम्मीद है।
