शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशध्यान दें! Noida International Airport से ग्रेटर नोएडा के बीच जल्द शुरू...

ध्यान दें! Noida International Airport से ग्रेटर नोएडा के बीच जल्द शुरू होगा नई सड़क का निर्माण; इन सेक्टरों को होगा जबरदस्त फायदा

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन में देरी होने की खबरे सामने आ रही है। बता दें कि इस महीने 30 तारीख को नोएडा इंटरनेशनल का उद्घाटन होना था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इसमे देरी हो सकती है। हालांकि अधिकारिक तोर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जल्द नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के बीच 25 किलोमीटर नई सड़क निर्माण होने वाला है। जिससे कई सेक्टरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Noida International Airport से ग्रेटर नोएडा के बीच बनेगी नई सड़क

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के वेस्ट गौर चौक से सड़क का निर्माण किया किया जाएगा। इस 25 किलोमीटर सड़क निर्माण से एयरपोर्ट की दूरी काफी कम हो जाएगी। साथ ही लोगों को जाम से भी निजात मिलेगा और आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। माना जा रहा है कि इस सड़क निर्माण से आसपास के कई सेक्टरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

नई सड़क बनने से इन सेक्टरों को होगा जबरदस्त फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के वेस्ट गौर चौक तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। जो 25 किलोमीटर लंबा होगा। माना जा रहा है कि इसके निर्माण से सिरसा, अलौदा और आगामी सेक्टर्स – 16, 13, 12, 11, 10, 9, 7 और 8 को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि यह सड़क इसी रूट से होकर गुजरेगी, साथ ही अब यहां पर रह रहे लोग आसानी से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। सबसे खास बात है कि यह नया कॉरिडोर यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बनने वाला है। हालांकि यह सड़क टर्मिनल जोन की दूसरी दिशा में होगा। जिससे एक्सप्रेसवे पर लगने वाला जाम भी कम होने की उम्मीद है।

Latest stories