Noida International Airport: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द खुशखबरी मिलने जा रही है, दरअसल एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट Noida International Airport की जल्द शुरूआत होने वाली है, बता दें कि इस एयरपोर्ट से देश-विदेश की कई फ्लाइट्स संचलित की जाएगी, वहीं अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जल्द की नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक Delhi Mumbai Expressway को जोड़ा जाएगा, उसका नाम है KGP (Kundli, Ghaziabad, Palwal) Expressway, चलिए आपको बताते है कि एयरपोर्ट से कनेक्ट होने के बाद Ballabhgarh, Sohna, गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को कैसे फायदा होगा।
Noida International Airport से डायरेक्ट जुड़ेगा Delhi Mumbai Expressway
बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर तक यह पूरी तरह बन के तैयार हो जााएगा। गौरतलब है कि इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही दिल्ली से मुंबई क दूरी 13 किलोमीटर रह जाएगी, जिसमे अभी 24 घंटे का समय लगता है। वहीं KGP एक्सप्रेसवे की मदद से Delhi Mumbai Expressway को Noida International Airport से जोड़ा जाएगा। माना जा रहा कि इससे कोड़ली, गाजियाबाद, बल्लबगढ़, पलवल समेत कई शहरों की पूरी तस्वीर बदल जाएगा। आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट का निर्मााण किय जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
Ballabhgarh, Sohna में रहने वालों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि Noida International Airport का संचालन जल्द होने की उम्मीद है। जिससे माना जा रहा है कि दिल्ली -एनसीआर, जेवर, आगरा समेत कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, वहीं KGP एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से जोड़ेगा। जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के साथ-सााथ बल्लबगढ़, और सोहना के लोगों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है।
पहला फायदा ये कि फरीदाबाद, बल्लबगढ़ से Noida International Airport की पहुंच आसान हो जाएगी। इसके अलावा इन जगहों से राजस्थान, एमपी, गुजरात और राजस्थान भी जा सकेंगे। साथ ही एक्सप्रेसवे बनने के बाद बड़े होटल, रेस्टोरेंट, बनेंगे जिससे रोजगार में बी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।