Saturday, April 26, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHindon Airport: दिल्ली-NCR में रह रहे बिहार के लोगों की लगी लॉटरी,...

Hindon Airport: दिल्ली-NCR में रह रहे बिहार के लोगों की लगी लॉटरी, इस दिन से सीधे गाजियाबाद से पटना के लिए सस्ते में भर सकेंगे उड़ान

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

BPSC Protest: Prashant Kishor का अडिग रवैया, Arif Khan की सक्रियता के बाद Khan Sir का सख्त रुख! क्या फिर उठ खड़ा होगा आंदोलन?

BPSC Protest: पटना के सियासी गलियारों में एक सुगबुगाहट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। मकर संक्रांति से ठीक पहले सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुस्त पड़ा बीपीएससी प्रोटेस्ट एक बार फिर उठ खड़ा हो सकता है? ऐसा राजनीतिक गतिविधियों के आधार पर पूछा जा जा रहा है। दरअसल, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव जैसे नेता लगातार छात्रों की मांग को लेकर अडिग हैं।

Hindon Airport: यूपी-बिहार के लोगों को 1 मई से बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, अब गाजियाबाद से सीधे पटना पहुंचा जा सकेगा और वो भी बेहद कम समय में। ये सुविधा हिंडन एयरपोर्ट से शुरु हो रही है। दिल्ली-NCR में रह रहे बिहार के लोग अब सीधे गाजियाबाद से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ये सुविधा दे रही है। एक महीने पहले हवाई जहाज की यात्रा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बुकिंग भी शुरु कर दी गई है।

गाजियाबाद से पटना पहुंचने का शेडयूल और टिकट

अगर कोई यात्री हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ता है तो उसे पटना जाने के लिए लगभग 4200 रुपये टिकट पर खर्च करने पड़ेंगे। ये फ्लाइट इकोनॉमी क्लास है। जो कि, गाजियाबाद से पटना 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचा देगी। इस फ्लाइट में एक बार में 180 लोग यात्रा कर सकेंगे। गाजियाबाद से पटना के लिए हिंडन से ये फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, शाम 4 बजे के आस-पास पहुंचा देगी। इसके साथ ही पटना से सुबह 11:50 फ्लाइट के वापस लौटने का समय है। ये हवाई यात्रा प्रतिदिन की जा सकेगी। दो घंटे से कम समय में अब गाजियाबाद से पटना पहुंचा जा सकेगा।

यात्रियों के समय की होगी बचत

हिंडन एयरपोर्ट से सीधे पटना की उड़ान भरने वाली फ्लाइट शुरु होने से दिल्ली से सटे इलाकों जैसे, मेरेठ, हापुड़, नोएडा में रहने वालों लोगों को इसका फायदा मिलेगी। पहले उन्हें Indira Gandhi International Airport से प्लेन पकड़ना पड़ता था। इसके लिए उन्हें IGI जाने में समय लगता था। लेकिन अब यात्री गाजियाबाद से फ्लाइट ले सकेंगे। Patna to Ghaziabad Flight पहली बार चलाई जा रही है। गाजियाबाद से पटना जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। अगर आप जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन बुकिंग कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories