Hindon Airport: यूपी-बिहार के लोगों को 1 मई से बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, अब गाजियाबाद से सीधे पटना पहुंचा जा सकेगा और वो भी बेहद कम समय में। ये सुविधा हिंडन एयरपोर्ट से शुरु हो रही है। दिल्ली-NCR में रह रहे बिहार के लोग अब सीधे गाजियाबाद से फ्लाइट पकड़ सकेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ये सुविधा दे रही है। एक महीने पहले हवाई जहाज की यात्रा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही बुकिंग भी शुरु कर दी गई है।
गाजियाबाद से पटना पहुंचने का शेडयूल और टिकट
अगर कोई यात्री हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ता है तो उसे पटना जाने के लिए लगभग 4200 रुपये टिकट पर खर्च करने पड़ेंगे। ये फ्लाइट इकोनॉमी क्लास है। जो कि, गाजियाबाद से पटना 1 घंटे 50 मिनट में पहुंचा देगी। इस फ्लाइट में एक बार में 180 लोग यात्रा कर सकेंगे। गाजियाबाद से पटना के लिए हिंडन से ये फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, शाम 4 बजे के आस-पास पहुंचा देगी। इसके साथ ही पटना से सुबह 11:50 फ्लाइट के वापस लौटने का समय है। ये हवाई यात्रा प्रतिदिन की जा सकेगी। दो घंटे से कम समय में अब गाजियाबाद से पटना पहुंचा जा सकेगा।
यात्रियों के समय की होगी बचत
हिंडन एयरपोर्ट से सीधे पटना की उड़ान भरने वाली फ्लाइट शुरु होने से दिल्ली से सटे इलाकों जैसे, मेरेठ, हापुड़, नोएडा में रहने वालों लोगों को इसका फायदा मिलेगी। पहले उन्हें Indira Gandhi International Airport से प्लेन पकड़ना पड़ता था। इसके लिए उन्हें IGI जाने में समय लगता था। लेकिन अब यात्री गाजियाबाद से फ्लाइट ले सकेंगे। Patna to Ghaziabad Flight पहली बार चलाई जा रही है। गाजियाबाद से पटना जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। अगर आप जाने का प्लान कर रहे हैं तो ऑन लाइन बुकिंग कर सकते हैं।