Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशयात्रीगण ध्यान दें! Delhi के इन जगहों से Noida International Airport तक...

यात्रीगण ध्यान दें! Delhi के इन जगहों से Noida International Airport तक चलेगी डायरेक्ट एसी इलेक्ट्रिक बसें; महज इतने देर में पहुंच सकेंगे पैसेंजर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बडे़ एयरपोर्ट की संचालन में भले ही देरी हो रही है, इसी लेकिन नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अब दिल्ली से Noida International Airport जाना अब बेहद आसान होने जाएगा। मालूम हो कि इस एयरपोर्ट के शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी फायदा होगा, इसके अलावा दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट का दवाब काफी कम हो जाएगा। इसी बीच दिल्ली सरकार दिल्ली के कई जगहों से एयरपोर्ट के लिए एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई रही है, जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, साथ ही यात्री आसानी से दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

Delhi से Noida International Airport तक चलेगी एसी इलेक्ट्रिक बसें

यह उम्मीद लगाई जा रही थी, कि Noida International Airport की शुरूआत इस महीने के आखिरी में हो सकती है, लेकिन अब इसके संचालन में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक मई के आखिरी में या जून के शुरूआत में इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है। संचालन से पहले नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट तक दिल्ली के कई रूटों से बस संचालित की जाएंगी। जिसमे दिल्ली (सराय रोहिल्ला, आनंद विहार, कमला मार्केट) समेत कई जगहों से डायरेक्ट एयरपोर्ट तक एसी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।

एसी इलेक्ट्रिक बसें में मिलेंगी कई विशेष सुविधा

Noida International Airport तक चलने वाली एसी इलेक्ट्रिक बसें समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि दिल्ली से एयरपोर्ट तक की दूरी 75 से 80 किलोमीटर की है। माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली से हवाई अड्डे तक की आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी। दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एसी इलेक्ट्रिक बसें कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रा लागत को कम करने और हरित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अगर इसके फायदे की बात करें तो यह पर्यावरण के अनुकूल है, यात्रा प्रदूषण को कम करेगी। इसके अलावा यह बसें टैक्सियों, निजी कैब की तुलना में अधिक किफायती होगी। इसके अलावा इसकी पहुंच सीधे दिल्ली से नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट तक होगी।

Latest stories