सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंगुड न्यूज! Patna Airport से मलेशिया, थाईलैंड समेत इन देशों के बीच...

गुड न्यूज! Patna Airport से मलेशिया, थाईलैंड समेत इन देशों के बीच जल्द फ्लाइटों का हो सकता है संचालन; बिहारवासियों को ऐसे होगा जबरदस्त फायद

Date:

Related stories

Patna Airport: बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल बीते दिन बिहार के राज्यसभा से बीजेपी सांसद डॉ. भीम सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री से सांसद महोदय ने राज्यसभा सवाल पूछा था कि Patna Airport को जय प्रकाश इंटरनेशल एयरपोर्ट कहां जाता है, लेकिन यहां से एक भी इंटरनेशल फ्लाइट नहीं जाती है। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने इस विषय पर जवाब दिया। माना जा रहा है कि जल्द दुनिया के कई देशों के लिए पटना एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकेगा। यानि अब बिहार के लोगों को मलेशिया, थाईलैंड जानें के लिए दिल्ली या किसी अन्य एयरपोर्ट पर नहीं जाना होगा।

इंटरनेशल फ्लाइट संचालन को लेकर क्या बोले नागरिक उड्डयन मंत्री?

बता दें कि बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने राज्यसभा में यह सवाल पूछा था, कि पटना एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता है, लेकिन वहा से एक भी इंटरनेशल फ्लाइट नहीं उड़ती है। जिसके जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि पटना समेत भारत के कई एयरपोर्ट को देश के उन 18 पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है, जहां से पांच सार्क देशों और 10 आसियान देशों के लिए उड़ाने संचलित की जाती है। उनके इस बयान से कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर Patna Airport से इंटरनेशल फ्लाइट कब संचलित होगी।

Patna Airport से मलेशिया, थाईलैंड समेत इन देशों के बीच होगा फ्लाइट संचालन

उड्डयन मंत्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट से पांच सार्क देशों और 10 आसियान देशों के लिए उड़ाने संचलित की जाती है। जिसमे 5 सार्क देश यानि (भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव व श्रीलंका शामिल है), वहीं अगर 10 आसियान देशों की बात करें तो उनमें (सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, इंडोनेशिया, म्यांमार, कंबोडिया, फिलीपींस और लाओस) शामिल है, यानि Patna Airport से इस 15 देशों के बीच फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकेगा। मालूम हो बड़ी संख्या में लोग मलेशिया, थाईलैंड व अन्य देशों में धूमने के लिए जाते है।

Patna Airport से इंटरनेशल फ्लाइट चलने से लोगों को कैसे होगा फायदा

उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द Patna Airport से 15 देशों के बीच फ्लाइटों का संचालन शुरू हो सकेगा। बता दें कि इससे बिहार के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इंटरनेशनल फ्लाइट चलने के बाद विदेशी यात्रियों में बढ़ोतरी होगी, जिससे आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, छोटे-छोटे वेंदर समेत कई नई चीजें खुलने की उम्मीद है। मालूम हो कि विदेशों में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म के लोग कई देशों से भारत आते है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

Latest stories