Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPetrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट, SMS से चेक करें तेल का...

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट, SMS से चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

Date:

Related stories

Petrol-Diesel Price Today: बुधवार को पेट्रोल-डीजल भरवाने से पहले जानें ताजा रेट्स

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों को प्रतिदिन सुबह...

Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। गौर हो कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे ईंधन के नए दामों को जारी किया जाता है। आज यानी 21 अप्रैल को अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुताबिक तेल के भावों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

राज्यपेट्रोल (रुपए)डीजल (रुपए)
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
बेंगलुरू101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर108.6293.84
पटना107.2494.04
नोएडा96.6589.82
गुरुग्राम97.0189.88

ये भी पढ़ें: Apple Store in Delhi: दिल्ली के साकेत में खुला भारत का दूसरा एप्पल स्टोर, Tim Cook ने की ओपनिंग

SMS से पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम

आप घर बैठे भी पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत (Petrol-Diesel Price) नहीं है। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को सिर्फ एक मैसेज करना होगा। इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है। अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा। जिसके तुंरत ही बाद आपको अपने इलाके के पेट्रोल और डीजल के नए दामों का पता चल जाएगा।

HPCL के उपभोक्ताओं को RSP लिखकर इस 9222201122  नंबर पर SMS भेजना होगा। इसके साथ ही  इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। ये तीनों  नंबर अलग-अंलग पेट्रोलियम कंपनियों के  सरकारी नंबर हैं जिनसे आप एक क्लिक में सारी जानकारी ले सकते हैं।

Latest stories