Tuesday, May 20, 2025
Homeबिज़नेसPetrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी, यहां देखें...

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी, यहां देखें ताजा कीमत

Date:

Related stories

Petrol Diesel Price: आसमान छू रही कच्चे तेल की कीमत, भारत के इन शहरों में भी बदले ईंधन के दाम, जानें ताजा रेट

Petrol Diesel Price: भारतीय बाजार से पेट्रोल और डीजल का अनोखा रिश्ता है। यदि इनके कीमत में वृद्धि हो तो देश के अनेक हिस्सों में महंगाई अपने आप बढ़ने लगती है। इसको लेकर कहा जाता है कि भारतीय बाजार पूरी तरह से ट्रांसपोर्ट पर निर्भर है जिसके लिए ईंधन का होना अति आवश्यक है।

Petrol-Diesel Price: शनिवार के लिए जारी हुए पेट्रोल और डीजल के नए दाम, यहां चेक करें बड़ी अपडेट

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो SMS के द्वारा भी ईधन के नए दामों को देख सकते हैं।

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के बढ़ते दामों के साथ पेट्रोल और डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें कितना महंगा हुआ

27 अप्रैल के पेट्रोल और डीजल के दामों पर नजर डालें तो पिछले 330 दिनों की तरह राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डील के दामों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

Petrol-Diesel Price: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट Rates

देश की राजधानी में आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं। लेकिन कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।

Petrol Diesel Price: गुरुवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम सरकारी कंपनियों के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें, हर सुबह 6 बजे ईधन के नए दामों को जारी किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। कच्चा तेल 80.94 डॉलर प्रति बैरल पर  बिक रहा है। जिसका असर कई देशों में देखने को मिल रहा है। भारत में अगर पेट्रोल और डीजल के नए दामों की बात करें तो आज जनता के लिए काफी अच्छी खबर है। पिछले 329 दिनों की ही तरह ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव 21 मई 2022 को 7 और 8 रुपए कम किए गए थे। तब से लेकर अभी तक ईधन के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव सामने नहीं आया है।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

पेट्रोल और डीजल के दाम

राज्यपेट्रोल (रुपए)डीजल (रुपए)
दिल्ली96.7289.62
कोलकाता106.0392.76
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
बेंगलुरू101.9487.89
चंडीगढ़96.2084.26
हैदराबाद109.6697.82
जयपुर108.6293.84
पटना107.2494.04
नोएडा96.6589.82
गुरुग्राम97.0189.88

SMS से कैसे पता करें पेट्रोल डीजल के नए दाम

आप घर बैठे ही पेट्रोल और डीजल के नए दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को सिर्फ एक मैसेज करना होगा। अगर आप BPCL के  यूजर्स हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा। जिसके तुंरत ही बाद आपको अपने इलाके के पेट्रोल और डीजल के नए दामों का पता चल जाएगा। HPCL के उपभोक्ताओं को RSP लिखकर इस 9222201122  नंबर पर SMS भेजना होगा। आपके द्वारा SMS भेजते ही पेट्रोल और डीजल के नए दामों की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही  इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर पर SMS सेंड करना होगा। ये तीनों  नंबर अलग-अंलग पेट्रोलियम कंपनियों के  सरकारी नंबर हैं जिनसे आप एक क्लिक में सारी जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्या मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन, आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories