Home ख़ास खबरें Rekha Gupta: दिल्ली में अब नहीं होगी पानी की किल्लत! Delhi CM...

Rekha Gupta: दिल्ली में अब नहीं होगी पानी की किल्लत! Delhi CM ने 1111 GPS रहित पानी टैंकरों को दिखाई हरि झंडी; जानें दिल्लीवासियों को कैसे होगा फायदा

Rekha Gupta: Delhi CM ने 1111 GPS रहित पानी टैंकरों को हरि झंडी दिखाई, ताकि कालाबाजारी को जबरदस्त तरीकों से रोका जा सकें

0
Rekha Gupta
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Rekha Gupta: दिल्ली के कई इलाकों में हर साल लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लोग पानी के टैंकरों के लिए 5-5 किलोमीटर लंबी लाइने लगाया करते थे, और कई बार तो टैंकर आते भी नहीं थे, इसी को ध्यान में रखते है Delhi CM ने एक अहम फैसला लिया पानी के टैंकरों में जीपीएस लगाने का, जिससे पानी की कालाबाजरी रोकी जा सकती है। गौरतलब है कि सीएम Rekha Gupta की तरफ से यह काफी सराहना कदम माना जा रहा है, इस दौरान दिल्ली सरकार के कई मंत्री वहां पर मौजूद दिखें।

Rekha Gupta ने 1111 GPS रहित पानी टैंकरों को दिखाई हरि झंडी

बता दें कि Delhi CM ने 1111 GPS रहित पानी टैंकरों को हरि झंडी दिखाई, ताकि कालाबाजारी को रोका जा सकें। हरि झंडी के बाद Rekha Gupta ने कहा कि “पिछली सरकार में टैंकर माफियाओं के नाम पर पूरे सिस्टम में लीकेज थी। भ्रष्टाचार था। आम लोगों के लिए पानी भेजा जाता था, लेकिन वो कहां जाता था,

किसी को पता नहीं चलता था। दिल्ली की नई सरकार साफ पानी पहुंचाने के लिए समर्पित है। आज 1111 टैंकर भेजे जा रहे हैं, वो GPS युक्त हैं, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। हर टैंकर का रूट रिकॉर्ड किया जा सकेगा। टैंकर ऐप की मदद से लोग लोकेशन पर नजर रख सकेंगे”

दिल्ली सरकार के मंत्री Parvesh Sahib Singh ने भी योजना को भी खास बनाया था

1111 पानी के टैंकरों को Delhi CM द्वारा अलग-अलग जगहों पर हरि झंडी दिखाने पर साहेब सिंह वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बहुत बहुत बधाई दिल्ली के मेरे परिवारजनों, आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीजी के नेतृत्व में SmartDelhi और जलसंकटमुक्त दिल्ली का सपना सच अब साकार हो रहा है,

आज 1,111 जल टैंकरों को माननीय मुख्यमंत्रीजी व अन्य सहयोगी मंत्रियों , सांसदों की उपस्थिति में जनता को समर्पित किया गया। साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया विज़न को समर्पित DJB टैंकर ट्रैकिंग ऐप लॉन्च किया। जिससे अब दिल्ली की जनता Zomato की तरह पानी के टैंकर को भी ट्रैक कर सकेगी और हर हर बूंद का हिसाब आपके मोबाइल पर होगा । माना जा रहा है कि इस कदम से पानी की दिक्कतें कम हो सकती है।

Exit mobile version