Ritesh Agarwal: ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में छा गए है, दरअसल इस बार उन्होंने अपने इंटरव्यू का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसपर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। दरअसल एक इंटरव्यू में वह कहते हुए नजर आ रहे है कि वह केवल शो में ही बिजनेस आइडिया नहीं सुनते है, बल्कि कई बार अजीबो-गरीब परिस्थितियों में लोग उन्हें बिजनेस आईडिया सुना देते है। Ritesh Agarwal ने इंटरव्यू के दौरान एक ऐसे ही घटना का जिक्र किया। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा माजरा।
Ritesh Agarwal ने शेयर किया मजाकिया किस्सा
बता दें कि Ritesh Agarwal ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की, उस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “एक फ्लाइट में मैं विदेश यात्रा कर रहा था और वॉशरूम के बाहर कई बार लाइन लग जाती है, हम भी लाइन में खड़े हुए थे। अब लाइन में कोई आकर बगल में बात करने लगे, तो सम्मान के तौर पर आप सोचते हैं कि बात पूरी सुन लेते हैं। अभी एक इंसान से बात करके निकला था कि फिर दूसरा एक और इंसान आ गया बात करने के लिए, मैने दूसरे व्यक्ति से अनुरोध किया कि सर देखिए मुझे ना बड़ी तेज आई है,
एक बार में कर आता हूं, फिर आपकी पूरी बिजनेस की बात सुनुगा। लेकिन मैं वास्तव में मानता हूं कि वह बड़ी कृतज्ञता और बहुत बड़ी इज्जत की बात है, लोग समझते हैं कि मैं उनके बिजनेस में कुछ मदद कर सकता हूं। जबकी मुझे लगता है कि बाहर बहुत सारी अन्य उत्कृष्ट प्रतिभाएँ मौजूद हैं। कभी-कभी बड़ी अनोखी जगह में भी पिचें आती हैं।
रितेश अग्रवाल के वीडियो पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया
Ritesh Agarwal द्वारा जारी वीडियो पर अब यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“जुनून कोई सीमा नहीं जानता! आप जिस तरह से ऊधम को अपनाते हैं, वह पसंद है, सच्चे उद्यमी कभी भी, कहीं भी काम करते हैं”! एक और यूजर ने लिखा कि

“आप मेरे पसंदीदा हैं सर आप सभी उद्यमियों और एक वास्तविक व्यक्ति होने के लिए प्रेरणा हैं”। एक अन्य यूजर ने लिखा कि

“आप बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं”। मालूम हो कि Ritesh Agarwal, Shark Tank Season 4 में बतौर जज के रूप में है।