Monday, May 19, 2025
Homeबिज़नेसSBI Q3 Results: तीसरी तिमाही में एसबीआई बैंक का शानदार प्रदर्शन, नेट...

SBI Q3 Results: तीसरी तिमाही में एसबीआई बैंक का शानदार प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट पहुंचा 16800 करोड़ के पार; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

SBI Recruitment 2024: एसबीआई में ऑफिसर और क्लर्क के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, तनख्वाह 80000 से ज्यादा; जानें डिटेल

SBI Recruitment 2024: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग उपक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई Q3 रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3 FY25) में बैंक का शुद्ध लाभ 84.32% बढ़कर 16,891 रूपये करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,164 करोड़ था। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से मजबूत मुख्य आय (core income) के कारण हुई।

SBI Q3 Results में राजस्व में स्थिर वृद्धि

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4.09% सालाना बढ़कर 41,445.5 करोड़ रूपये हो गई, जो पिछले साल 39816 करोड़ रूपये थी। इसके अलावा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15.81% की बढ़ोतरी के साथ 23551 करोड़ रूपये तक पहुंच गया, जिससे बैंक की स्थिर राजस्व वृद्धि दिखाई देती है।

संपत्ति की गुणवत्ता और क्रेडिट ग्रोथ में सुधार

ग्रॉस NPA अनुपात घटकर 2.07% रह गया, जो पिछली तिमाही में 2.13% था। नेट NPA अनुपात 0.53% पर स्थिर रहा। SBI Q3 Results के अनुसार बैंक का क्रेडिट ग्रोथ 13.49% YoY दर्ज किया गया, जबकि घरेलू ऋण 14.06% बढ़ा। कुल ग्रॉस अग्रिम (gross advances) ₹40 लाख करोड़ से अधिक हो गए, जो मजबूत लोन वितरण को दर्शाता है।

SBI Q3 Results में जमा राशि और बिजनेस में मजबूती

एसबीआई Q3 रिजल्ट के अनुसार, कुल जमा (deposits) 9.81% YoY बढ़ी, जिसमें CASA (करंट और सेविंग अकाउंट) जमा 4.46% बढ़ी। CASA अनुपात 39.20% दर्ज किया गया। विदेशी कार्यालयों में अग्रिम (advances) 10.35% बढ़े, जबकि SME और कृषि क्षेत्र के ऋण 18.71% और 15.31% बढ़े। रिटेल और कॉरपोरेट लोन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

शेयर बाजार पर प्रभाव

हालांकि SBI Q3 Results सकारात्मक रहे, फिर भी बैंक के शेयर की कीमत 1.81% घटकर 752.2 प्रति शेयर पर आ गई। बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति, स्थिर लाभ वृद्धि और बढ़ते ऋण वितरण को दर्शाया, जिससे बैंक की बाजार में पकड़ और मजबूत होती जा रही है।

Latest stories