US-China Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump चीन को पूरी तरह से तबाह करने पर लगे हुए है, हम ऐसा नहीं कह रहे है, यह खुद चीन के लोग कह रहे है। बता दें कि ट्रंप ने चीन पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जिसके बाद ड्रैगन ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिका पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि अब लड़ाई शांत हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है, ट्रंप ने ड्रैगन को तगड़ा झटका देते हुए 245 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया है, जिसकी जानकारी खुद व्हाइट हाउस ने दी है।
US-China Trade War के बीच ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप प्रशासन ने ड्रैगन को तगड़ा झटका देते हुए उसपर 245 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जिसके बाद एक बार फिर पूरी दुनिया में सनसनी मच गई है, व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चीन को अब अपने जवाबी कदमों के परिणामस्वरूप अमेरिका में आयात पर 245% तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।” व्हाइट हाउस ने इस कदम को ट्रम्प की चल रही “अमेरिका फर्स्ट ट्रेड पॉलिसी” का हिस्सा बताया।
इसके साथ ही यूएस ने चीन पर गंभीर आरोप लगाते है कि कहा कि चीन ने गैलियम, जर्मेनियम और एंटीमनी सहित महत्वपूर्ण उच्च तकनीक सामग्री पर जानबूझकर प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि यह सभी चीजें सैन्य, एयरोस्पेस और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। जिसके बाद यूएस ने यह तगड़ा फैसले लेते हुए ड्रैगन की चिंता बढ़ा दी है।
245 प्रतिशत टैरिफ के बाद क्या Xi Jinping की बढ़ेगी मुसीबत
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा 245 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या Xi Jinping की मुसीबत बढ़ सकती है? टैरिफ बढ़ने के बाद चीन के राष्ट्रपति भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। बता दें कि शी जिंपिंग अभी मलेशिया, वियतनाम, कंबोडिया के दौरे पर है। टैरिफ बढ़ोतरी पर चीन पर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
“टैरिफ युद्ध की शुरुआत अमेरिका ने की थी। चीन ने अपने वैध अधिकारों और हितों तथा अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा के लिए आवश्यक जवाबी कदम उठाए हैं, जो पूरी तरह से उचित और कानूनी है। टैरिफ और व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता। चीन इन युद्धों को लड़ना नहीं चाहता, लेकिन इनसे डरता भी नहीं है।” गौरतलब है कि चीन ने यह साफ कर दिया है, कि चाहे अमेरिका कितना भी टैरिफ बढ़ा दे लेकिन वह उनसे ड़रे वाला नहीं है।