Saturday, April 26, 2025
Homeबिज़नेसUS China Trade War: टैरिफ पर 90 दिनों की मोहलत से ग्लोबल...

US China Trade War: टैरिफ पर 90 दिनों की मोहलत से ग्लोबल मार्केट में लौटी रौनक, तो राष्ट्रपति Donald Trump पर इनसाइडर ट्रेडिंग का लगा गंभीर आरोप

Date:

Related stories

US China Trade War: दुनिया के दो सबसे दमदार और शक्तिशाली देश, जिनके बीच ट्रेड वॉर शुरू हो चुका है, आलम यह है कि ट्रंप प्रशासन ने बीते दिन ही ड्रैगन पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था, हालांकि उनके एक और फैसले ने सबकों चौंका दिया। दरअसल ट्रंप ने करीब 75 देशों पर अगले 90 दिनों के लिए लगाए गए टैरिफ पर रोक लगा दी है। जिसका असर आज दुनिया के शेयर मार्केटों में देखने को मिला, दुनियाभर के शेयर मार्केट में दुबारा रौनक लौट आई है, इसी बीच US China Trade War के बीच Donald Trump पर इनसाइडर ट्रेडिंग का गंभीर आरोप लगा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

US China Trade War के बीच ग्लोबल मार्केट में वापस लौटी रौनक

मालूम हो कि बीते दिन ही ट्रंप ने 90 दिनों के टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद आज ग्लोबल मार्केट में रौनक वापस लौट चुकी है। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार S&P 500 में 9.5% की उछाल आई, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स भी 12% उछला, जोकि 1857.06 अंक बढ़कर 17,124.97 पर पहुंच गया। वहीं अगर एशियाई मार्केट की बात करें तो यहां भी तूफानी तेजी देखी गई। जिसमे जापानी बाजार नंबर-1 पर रहा, इसके साथ ही दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी तेजी देखी गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के शेयर मार्केट में भी तेजी देखी गई, यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप के एक ऐलान से पूरे शेयर मार्केट की रूपरेखा बदल गई, जो बाजाार पिछले कुछ दिनों से घाटे में जा रहे थे, आज उनमे तगड़ी उछाल देखने को मिली।

Donald Trump पर इनसाइडर ट्रेडिंग का लगा गंभीर आरोप

भारतीय समय अनुसार बीती रात अमेरिका राष्ट्रपति Donald Trump ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो बड़े ऐलान किए पहला कि उन्होंने चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया, तो वहीं दूसरी तरफ करीब 75 देशों को ट्रंप ने बड़ी राहत देते हुए 90 दिनों तक टैरिफ पर रोक लगा दी है।

हालांकि उनके एक ट्वीट ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है, जिसके बाद उनपर इनसाइडर ट्रेडिंग का गंभीर आरोप लग गया है, ट्रंप ने अपने एक्स हैंडल पर दो ट्वीट किया, राष्ट्रपति ने लिखा कि

“शांत रहो! सब कुछ ठीक हो जाएगा। अमेरिका पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और बेहतर होगा! ! DJT खरीदने का एक बढ़िया समय है”! जिसके बाद से ट्रंप पर यह गंभीर आरोप लग रहेे है।

US China Trade War ने लिया भयंकर रूप

बताते चलें कि US China Trade War बीते 3 दिनों सेे जारी, यह मामला तब गरमाया जब चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था, इसके बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी, अगर चीन टैरिफ नहीं हटाता चो 104 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया जाएगा, जिसके बाद ट्रंप ने ऐसा ही किया, इसके बाद ड्रैगन ने फिर से यूएस पर 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था, इसके बाद बीते दिन ट्रंप ने चीन पर तत्काल प्रभाव से 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। गौरतलब है कि दोनों के बीच जारी ट्रेड वॉर ने भयंकर रूप ले लिया है।

Latest stories