Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश, हरिद्वार समेत कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है, जिसे देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार नए रोपवे प्रोजेक्ट को लगातार मंजूरी दे रही है, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, वहीं अब खबर सामने आ रही है कि ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच नया रोपवे बनाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि भक्त आसानी से नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच सकेंगे। बता दें कि अभी श्रद्धालु दुर्गम ऊंची पहाड़ी रास्तों की मदद से नीलकंठ के महादेव मंदिर पहुंचते है, लेकिन उसमे उनका काफी समय लगता है।
ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा नया रोपवे – Uttarakhand News
ऋषिकेश से नीलकंठ तक नए रोपवे बनाने पर जल्द सहमति बन सकती है, जिसके बाद इसका अधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इस रोपवे के बनने से ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक की और भी सुविधाजनक हो जाएगी। गौरतलब है कि अभी नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों को कठिन पहाड़ी रास्तों और ट्रैफिक से गुजरना पड़ता है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादवे मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जाते है।
रोपवे बनने से पर्यटकों को ऐसे होगा जबरदस्त फायदा
बता दें कि रोजाना ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक आते है, और वहां अन्य टूरिस्ट जगहों पर घूमने के लिए जाते है। वहीं ऋषिकेश से नीलकंठ के बीच बनेगा रोपवे बनने के बाद भक्तों का समय काफी बचेगा, बता दें कि अभी श्रद्धालुओं को महादेव के दर्शन करने के लिए ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा देहरादून से मसूरी रोपवे परियोजना का निर्माण भी जल्द ही शुरू होने वाला है।
राज्य सरकार सड़कों के साथ-साथ हम रेल, रोपवे और हवाई संपर्क पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बता दें कि यहां पर हर साल लाखों लोग महादेव के दर्शन करने के लिए आते है। रिपोर्टस के मुताबिक 4.5 किलोमीटर की लागत से निर्मित होगा और इसमे 450 करोड़ रूपये का खर्च आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि रोपवे भविष्य के लिए तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुविधा प्रदान करेगा।