गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरेंराजधानी, तेजस से कितनी अलग होगी दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train? मात्र...

राजधानी, तेजस से कितनी अलग होगी दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train? मात्र इतने घंटे में सफर होगा कंप्लीट; किराया जान रह जाएंगे भौचक्के

Date:

Related stories

Vande Bharat Sleeper Train: देश के लगभग सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे, यात्रा और अत्याधुनिक और सुविधाजनक हो गई है। वहीं अब रेलवे जल्द कई रूटों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें लाने पर विचार कर रहा है, जो लंबी दूरी के लिए चलाई जाएंगी। बता दें कि अभी वंदे भारत ट्रेन में केवल चेयर कार सीटें ही उपलब्ध है, जिसे छोटी दूरी के लिए ही चलाया जाता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रेलवे दिल्ली जल्द दिल्ली से पटना Vande Bharat Sleeper Train चलाने पर विचार कर रहे है। अभी इस रूट पर दो सबसे प्रीमियम ट्रेनें चलती है, राजधानी और तेजस ट्रेनें है, यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि इन दोनों प्रीमियम ट्रेनों से वंदे भारत ट्रेन कितना अलग होगी।

राजधानी, तेजस से कितनी अलग होगी दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train?

राजधानी दिल्ली से पटना के बीच राजधानी, तेजस समेत कई प्रीमियम ट्रेन चलती है। वहीं दिल्ली से पटना पहुंचने में अधिकतम समय करीब 11.30 घंटे का लगाती है। लेकिन अगर इन दोनों ट्रेनों की तुलना दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train की बात करें तो यह ट्रेन मात्र 9 से 10 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंचेगी, अगर इस ट्रेन के अधिकतम स्पीड की बात करें तो ट्रायल के दौरान ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल चुकी है, जिसे लेकर इस रूट पर ट्रैक का काम पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, आरामदायक सीट, हाई क्लास टॉयलट, खाने पीने की सुविधा समेत कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जो इन दोनों ट्रनों से इस ट्रेन को बिल्कुल अलग बनाती है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किरायाा जान रह जाएंगे भौचक्के

अगर दिल्ली से पटना जाने वाली तेजस ट्रेन के किराए की बात करें तो फस्ट एसी के किराया की बात करें तो 4220 रूपये है, वहीं सेकेंड एसी के किराए की बात करें तो 3415 है, और थर्ड एसी के किराए की कीमत 2485 के आसपास है। वहीं अगर दिल्ली-पटना Vande Bharat Sleeper Train की बात करें तो इसका भी किराया तेजस और राजधानी के आसपास ही रहने की उम्मीद है, लेकिन सुविधा की बात करें तो दोनों ट्रेनों के मुकााबले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अधिक सुविधाएं मिलेगी, साथ ही अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी कम समय लगेगा।

Latest stories