Monday, February 10, 2025
Homeबिज़नेसबड़ी खबर! कश्मीर के लोगों को मिलेगा एक और Vande Bharat Train...

बड़ी खबर! कश्मीर के लोगों को मिलेगा एक और Vande Bharat Train का तोहफा! जानें ठहराव समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: कटरा-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन के सफल ट्रायल पूरा होने के बाद अब रेलवे जम्मू-श्रीनगर के बीच ट्रायल करने पर विचार कर रही है। मालूम हो कि अभी जम्मू से श्रीनगर जानें के लिए लोगों को सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर जम्मू से श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का परिचालन होता है तो यहां के लोगों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जल्द इसका ट्रायल शुरू हो सकता है। हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जम्मू-श्रीनगर के बीच Vande Bharat Train का हो सकता है ट्रायल

कटरा के बाद अब भारतीय रेलवे जम्मू-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि जम्मू से श्रीनगर के बीच कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। ना ही इस रूट पर परिचालन होता है। हालांकि अब USBRL प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद श्रीनगर तक ट्रेन का परिचालन हो सकेगा। माना जा रहा है कि इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा, साथ ही सैलानियों में भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

इन रूटों पर हो सकता है वंदे भारत ट्रेन का ठहराव

ट्रायल पूरा होने के बाद और Vande Bharat Train के परिचालन के वक्त यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रूकेगी। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा स्टेशनों सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकने की उम्मीद है। हालांकि, अंतिम स्टॉपेज पर फैसला रेलवे बोर्ड (आरबी) करेगा।

160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर रह सकती है। साथ ही इस रूट के लिए Vande Bharat Train में कुछ बदलाव भी किए गए है, जिसमे ठंड के समय गर्म पानी, हीटर समेत कई सुविधाएं प्रदान की गई है, ताकि यात्रि ट्रेन से वादियों का नजारा बिना किसी परेशानी के ले सकें। अब देखना होगा कि ट्रायल को लेकर कब इसकी अधिकारिक घोषणा होती है।

Latest stories