Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंबिहार को मिली एक और Vande Bharat Train की सौगात, किराया जान...

बिहार को मिली एक और Vande Bharat Train की सौगात, किराया जान उड़ जाएंगे होश, छपरा समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: होली से पहले रेलवे ने बिहार को एक और नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि यह भारत की पहले सबसे लंबू दूरी वाली Vande Bharat Train है, जो राजधानी Delhi से Patna के बीच चलेगी, वहीं करीब 12 घंटे में दिल्ली से पटना के बीच सफर हो सकेगा पूरा। बता दें कि यह यूपी, बिहार की कई मशहूर स्टेशन पर रूकेगी। बता दें कि इसकी परिचालन शुरू हो चुका है, वहीं 21 मार्च 2025 तक इसका संचालन होगा ताकि होली में लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकें, हालांकि पिछली साल छठ में भी दिल्ली-पटना वंदे भारत को चलाया गया था।

Delhi से Patna के बीच चलेगी होली स्पेशल Vande Bharat Train

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के लोग होली के अवसर पर अपने गांव और घर का रूख करते है, जिसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच Vande Bharat Train चलाने का ऐलान किया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया दा सके। हालांकि यह पहली दफा नहीं है छठ महापर्व के मौके पर इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाया गया था। बताते चले कि ट्रेन संख्या 02436/02435 वंदे भारत एक्सप्रेस कई स्टेशनों पर रुकेगी।

इन स्टेशनों पर होगा Delhi-Patna Vande Bharat Train का ठहराव

बता दें कि दिल्ली से पटना के बीच यह ट्रेन 7 स्टेशनों पर रूकेगी, जिसमे यूपी बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल है। बता दें कि यह ट्रेन नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 8.30 मिनट पर चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, पाटलिपुत्र होते हुए पटना पहुंचेगी। यानि एक दिन में ही दिल्ली से पटना तक की पहुंच हो जाएगी।

वंदे भारत ट्रेन का किराया जान उड़ जाएंगे होश

अगर दिल्ली-पटना वंदे भारत ट्रेन के किराए की बात करें तो एसी चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्री को 2575 रुपये देने होंगे, जबकि नई दिल्ली और पटना के बीच एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है। यानि इस ट्रेन का राजधानी, तेजस की फर्स्ट एसी के किराए से भी अधिक है। यानि इस रूट पर यह सबसे महंगी ट्रेन है।

Latest stories