Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंVande Bharat Train के रूप में मां Vaishno Devi के भक्तों को...

Vande Bharat Train के रूप में मां Vaishno Devi के भक्तों को मिल सकती है बड़ी सौगात! कटरा से इस स्टेशन तक सुगम होगा सफर

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के सफर को सुगम और सुहाना बनाने के लिए इंडियन रेलवे खास तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में मां वैष्णो देवी के भक्तों को भी सौगात देने की योजना बन रही है। चैत्र नवरात्रि से ठीक पहले ये खबर सामने आई है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन और श्रीनगर के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को जल्द ही हरी झंडी दी जा सकती है। नई Vande Bharat Train के संचालन के संबंध में औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और तैयारियों का दौर जारी है। दावा किया जा रहा है कि यदि इंडियन रेलवे ने ये पहल की, तो कटरा से श्रीनगर के बीच यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा। यात्री प्राकृतिक वादियों का मजा लेते हुए कटरा से श्रीनगर की यात्रा बेहद अल्प समय में पूरा कर सकेंगे।

Vande Bharat Train के रूप में मां Vaishno Devi के भक्तों को मिल सकती है बड़ी सौगात!

यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट यानी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर नई वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की योजना बन रही है। नई ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर स्टेशन के बीच दौड़ेगी। अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vande Bharat Train कटरा से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर निकल कर, 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंच सकती है। इसकी वापसी श्रीनगर से 8 बजकर 55 मिनट पर हो सकती है, जिसके बाद ट्रेन दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर कटरा पहुंच सकती है। ऐसे में यदि दावों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन इस समय सारिणी के साथ कटरा से श्रीनगर के बीच दौड़ती है, तो मां वैष्णो देवी के भक्त महज 3 घंटे 10 मिनट में ही कटरा से श्रीनगर का सफर तय कर सकेंगे। फिलहाल इंडियन रेलवे की ओर से इस संबंध में आधिकारिक ऐलान होने का इंतजार है, ताकि समय सारिणि, किराया व अन्य डिटेल स्पष्ट हो सके।

नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से पर्यटन को मिल सकती है रफ्तार!

गौर करने वाली बात है कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे। ऐसे में यदि कटरा से श्रीनगर के बीच नई Vande Bharat Train की शुरुआत चैत्र नवरात्रि से पहले होती है, तो भक्त श्रीनगर की ओर भी कूच कर सकते हैं। या फिर यदि वंदे भारत ट्रेन का संचालन चैत्र नवरात्रि के बाद भी हुआ, तो संभावनाएं तमाम हैं। मां वैष्णी देवी के दरबार में आम दिनों में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में यदि इंडियन रेलवे इस परियोजना को हरी झंडी देती है, तो ढ़ेर सारे लोग कटरा से श्रीनगर की ओर बढ़कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो नई Vande Bharat Train पर्यटन को भी बढ़ावा देती नजर आ सकती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories