---Advertisement---

Vande Bharat Train: दिवाली, छठ से पहले रेलवे का बड़ा कदम, इस रूट पर 16 कोच वाली हाई स्पीड ट्रेन का होगा संचालन; इन यात्रियों की आएगी मौज, जानें सबकुछ

By: Anurag Tripathi

On: रविवार, अक्टूबर 19, 2025 2:35 अपराह्न

Vande Bharat Train
Follow Us
---Advertisement---

Vande Bharat Train: दिवाली, छठ में यात्रियों की संख्या देखते हुए, रेलवे लगातार पैंसेजर्स की सुविधाओं में लगी हुई है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी बीच रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए, इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के कोच में इजाफा किया है, ताकि त्योहार के दौरान यात्रियों को टिकट मिल सके और वह आसानी से अपने घर, गांव पहुंच सके। रेलवे ने 58वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बो की संख्या बढ़ा दी है। यह कदम दिवाली और छठ पूजा की भीड़ से पहले उठाया गया है। इसका उद्देश्य त्योहारी सीज़न के दौरान अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराना और यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है।

इस Vande Bharat Train के कोच में हुआ इजाफा

भारतीय रेलवे (आईआर) ने 58वीं वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है। यह कदम दिवाली और छठ पूजा की भीड़ से पहले उठाया गया है। इसका उद्देश्य त्योहारी सीज़न के दौरान अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराना और यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। हावड़ा-राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20871/20872, 413 किमी की दूरी 05:50 बजे तय करती है। हावड़ा और राउरकेला के बीच अपनी यात्रा के दौरान, यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है: खड़गपुर, टाटानगर और चक्रधरपुर। साथ ही इस वंदे भारत ट्रेन में अब 16 कोच मौजूद रहेंगे।

पटना के बीच शुरू हुई ये हाई स्पीड छठ स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच दो हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। ट्रेन नंबर 02252 जो सोमवार, बुधबार और शनिवार को दिल्ली से सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी। और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02254 जो मंगलवार, वृहस्पतिवार, और शनिवार को सुबह 8:35 मिनट पर चलेगी, और रात को 9:30 मिनट पर पटना पहुंचेगी। यानि अगर समय की बात करें तो ट्रेन लगभग 13 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि जिनको छुट्टियों की दिक्कत है वह 25 को भी चलकर छठ पूजा अटेंड कर सकेंगे।

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Eknath Shinde

जनवरी 18, 2026

IndiGo

जनवरी 18, 2026

AR Rahman

जनवरी 18, 2026

Rashifal 18 January 2026

जनवरी 17, 2026

Fog Alert 18 Jan 2026

जनवरी 17, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 17, 2026