गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यAll India Life Insurance Agents Association प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री...

All India Life Insurance Agents Association प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा से मुलाकात कर बीमा क्षेत्र में ओपन आर्किटेक्चर लागू करने की मांग रखी

Date:

Related stories

All India Life Insurance Agents Association: आज इंश्योरेंस एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन (IAWA) के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय श्री हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री (कॉरपोरेट कार्य एवं साडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) से नई दिल्ली में भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बीमा क्षेत्र में ओपन आर्किटेक्चर लागू करने की मांग को लेकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व IAWA के अध्यक्ष श्री नवीन गोयल एवं महासचिव श्री नरेश सिंघल ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को अवगत कराया कि वर्तमान व्यवस्था के तहत बीमा एजेंट केवल एक जीवन बीमा, एक साधारण बीमा एवं एक हेल्थ बीमा कंपनी का ही प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को पर्याप्त विकल्प नहीं मिल पाते।

ज्ञापन के मुख्य बिंदु:

उपभोक्ताओं के लिए सीमित विकल्प : मौजूदा व्यवस्था में एजेंटों की सीमित पहुँच के कारण उपभोक्ता अपनी जरूरतों के अनुसार सही बीमा पॉलिसी नहीं चुन पाते।

बीमा का सीमित प्रसार : ओपन आर्किटेक्चर के न होने से बीमा क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है जबकि म्यूचुअल फंड जैसे क्षेत्रों में ओपन आर्किटेक्चर के चलते ₹6 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति का प्रबंधन हो रहा है।

विश्व की सर्वोत्तम प्रथाओं की अनदेखी : विश्व भर में ओपन आर्किटेक्चर को सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।

“2047 तक सबके लिए बीमा” – प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप

IAWA ने यह भी कहा कि यह मांग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “2047 तक सबके लिए बीमा (Insurance for All by 2047)” के संकल्प के साथ पूर्णतः मेल खाती है। ओपन आर्किटेक्चर को अपनाने से बीमा उत्पादों की पहुँच भारत के हर कोने तक वाजिब दरों पर संभव हो सकेगी, जिससे न केवल आर्थिक समावेशन बढ़ेगा बल्कि सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने में भी सहायक होगा।

मंत्री महोदय की प्रतिक्रिया :

माननीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने IAWA के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों को महत्व देते हुए आवश्यक समर्थन का आश्वासन दिया। मंत्री महोदय के सकारात्मक रुख के लिए IAWA ने उनका हृदय से आभार प्रकट किया।

📍 जारीकर्ता
इंश्योरेंस एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories