Bangladesh Unrest: भारत और बांग्लादेश के बीच एक बार फिर रिश्तें तेजी से खराब हो रहे है। इसी बीच अब बांग्लादेश ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसका भारत ने भी तगड़ा जवाब दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है। वहीं पिछले 25 हफ्ते में 2 हिंदू युवक की हत्या से मामला और गरमा गया था और भारत ने सख्त लहजे में मोहम्मद यूनुस और उनकी अंतरिम सरकार को सख्त चेतावनी दी थी। इसके अलावा बांग्लादेश लगातार भारत पर उलटे सीधे बयान भी दे रहा है। जिसने टेंशन और बढ़ा दी है।
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर – Bangladesh Unrest
बता दें कि बांग्लादेश ने बीते दिन यानि रविवार के भारत के खिलाफ लगातार अपनी बयानबाजी तेज कर दी है। ढाका ने नई दिल्ली पर देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में “भ्रामक कहानी” फैलाने का आरोप लगाया। इसके अलावा बांग्लादेश पुलिस ने आरोप लगाया है कि कट्टरपंथी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के संदिग्ध मेघालय भाग गए हैं। हालांकि इस मामले को लेकर जांच एजेंसियों ने सीरे से नकार दिया है। मालूम हो कि उस्मान हादी के भाई ने खुले तौर पर मोहम्मद यूनुस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि युनूस सरकार ने ही उस्माद हादी की हत्या कराई थी, ताकि फरवरी में होने वाले चुनाव पर इसका असर पड़ सके।
बांग्लादेश के आरोप पर भारत सरकार का पलटवार
जानकारी के मुताबिक बता दें कि बांग्लादेश के दावे पर मेघालय फ्रंटियर, बीएसएफ (BSF) इंस्पेक्टर जनरल ओम प्रकाश उपाध्याय ने बांग्लादेश के दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह बताता हो कि बांग्लादेश के मयमनसिंह से मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आया हो। माना जा रहा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव को लेकर मोहम्मद युनूस सरकार घबराएं हुए है। यही कारण है कि हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। वहीं अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश और युनूस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। और क्या भारत बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।






