Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan New District: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में चुनाव से...

Rajasthan New District: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में चुनाव से पहले बनेंगे ये तीन नए जिले

Date:

Related stories

Rajasthan New District: CM गहलोत ने नए जिलों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है। CM गहलोत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-1. मालपुरा 2. सुजानगढ़ 3. कुचामन सिटी। अब से राजस्थान में 53 जिले होंगे। आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।”

CM ने डीडवाना में दिया था नए जिलों का संकेत

बता दें कि CM गहलोत ने 29 सितंबर को नए जिले बनाने की संभावना का संकेत दिया था। उन्होंने डीडवाना में कहा था कि जो जिला जितना छोटा होगा, उसका विकास उतनी ही तेजी से होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में और नये जिले बनाने की संभावना का जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया था कि जिला जितना छोटा होगा, आम जनता की जिले के विकास और प्रशासन तक पहुंच आसान होगी।

अगस्त में CM ने की थी 19 नए जिलों की स्थापना

रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के जवाब में CM गहलोत ने अगस्त माह के दौरान राज्य में 19 नए जिलों की स्थापना की थी। इनमें गंगापुर सिटी, डीडवाना-कुमाचन, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, फलोदी, सलूम्बर, सांचौर, कोटपूतली-बहरोड़, शाहपुरा, बालोतरा, डीग, दूदू और केकड़ी शामिल हैं। राज्य के लिए जिन 3 नए जिलों की घोषणा की गई है, उनमें सुजानगढ़, मालपुरा और कुमाचन शामिल हैं। इनके बाद राजस्थान में कुल 53 जिले हो जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here