Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'आध्यात्मिकता की लहर पैदा…' Buddha Purnima पर Sadhguru ने दिया खास पैगाम,...

‘आध्यात्मिकता की लहर पैदा…’ Buddha Purnima पर Sadhguru ने दिया खास पैगाम, जानिए क्या कहा

Date:

Related stories

Buddha Purnima: सोमवार को आज बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जा रहा है। बौद्ध धर्म में इस त्यौहार का अपना ही एक महत्व है और लोगों के बीच इसका अलग खुमार देखा जाता है। गौतम बुद्ध द्वारा कही गई बातें उन्हें जीने की सीख देती है और इस तक के बीच Buddha Purnima के दिन सद्गुरु लोगों को खास संदेश देते हुए नजर आए। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा जो निश्चित तौर पर हर किसी को इंस्पायर करने के लिए काफी है। इसके अलावा आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार और क्या है Sadhguru द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में।

सद्गुरु ने Buddha Purnima पर दिया जिंदगी का मैसेज

Sadhguru ने x पर लिखा, “इस पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध को पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई, जिससे आध्यात्मिकता की लहर पैदा हुई। इसे अपनी आध्यात्मिक साधना को तीव्र करने की प्रेरणा बनाइए।”

क्यों है बुद्ध पूर्णिमा का खास महत्त्व

Buddha Purnima बौद्ध धर्म के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है क्योंकि यह बुद्ध के जीवन और उनके संदेशों को स्मरण कराता है। यह दिन शांति, प्रेम और करुणा का प्रतीक है। भगवान बुद्ध का जन्म इसी दिन हुआ था। खास बात यह है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और वह परिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे तो यह उनकी जिंदगी को याद दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है। कई बरसों तक जंगल में भटकने के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

दुनियाभर में सद्गुरु की बातों को फॉलो करते हैं अनुयायी

वहीं Buddha Purnima से हटके दूसरी तरफ बात करें Sadhguru की तो जीवन जीने के अलग नजरिये को वह हमेशा दिखाते हैं और अपने आध्यात्मिक बातों से सद्गुरु हमेशा ही चर्चा में बने होते हैं। उनके अनुयाई उन्हें फॉलो करते हैं। दुनिया भर में उनकी पॉपुलरिटी है।आध्यात्मिक गुरु के नाम से उनकी खास लोकप्रियता है। हेल्दी लाइफ से लेकर लंबा जीवन जीने के लिए आखिर क्या फॉलो करें इस सबको लेकर बात करते हैं और लोगों के बीच प्रेरणास्रोत हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories