Home ख़ास खबरें ‘बांग्लादेश से बंगाल, कश्मीर तक हिंदुओं को निशाना…’ Pahalgam Terror Attack पर...

‘बांग्लादेश से बंगाल, कश्मीर तक हिंदुओं को निशाना…’ Pahalgam Terror Attack पर छलका टॉप पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का दर्द; लगाई न्याय की गुहार

टॉप पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने Pahalgam Terror Attack की निंदा करते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाई है। पहलगाम में मारे गए हिंदुओं का जिक्र करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा है कि बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक हिंदुओं को निशाना बनाना चिंता का सबब है।

Pahalgam Terror Attack
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Pahalgam Terror Attack: पर्यटन का केन्द्र कैसे मातम की स्थली बन गया, इसका अंदाजा लगाना भी रूह कंपा देने वाला एहसास है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी में खूंखार आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। पहलगाम टेरर अटैक की चर्चा देखते ही देखते पूरी दुनिया में होने लगी। पाकिस्तान के पूर्व टॉप क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने भी इस आतंकी हमला की निंदा की है। Danish Kaneria ने पहलगाम टेरर अटैक में मारे गए दो दर्जन से ज्यादा पर्यटकों के लिए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता है, हिंदुओं को निशाना बनाना। Pahalgam Terror Attack ने टार्गेटेड किलिंग के इस नए ट्रेंड की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है और सेना जवाबी कार्रवाई को तैयार बैठी है।

Pahalgam Terror Attack पर छलका टॉप पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का दर्द

उस पाकिस्तानी खिलाड़ी को याद कीजिए जो सीएए से लेकर एनआरसी और बांग्लादेश से लेकर बंगाल में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है। यहां बात दानिश कनेरिया की हो रही है, जो आम तौर पर हिंदुओं की रक्षा को लेकर चिंतित और मुखर नजर आते हैं। पहलगाम टेरर अटैक पर भी दानिश कनेरिया ने पुराने अंदाज में ही हमला बोला है। Pahalgam Terror Attack की निंदा करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा है कि “एक और क्रूर हमला। बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बनाती है। लेकिन ‘धर्मनिरपेक्ष’ और न्यायपालिका इस बात पर जोर देते हैं कि हमलावर उत्पीड़ित अल्पसंख्यक हैं। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।” Daish Kaneria की ये प्रतिक्रिया जमकर सुर्खियां बटोर रही है और यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पहलगाम टेरर अटैक के बाद अलर्ट पर भारतीय सेना

नए कुटनीति के साथ पर्यटकों को निशाना बनाने की आतंकी नीति कामयाब नहीं हो पाएगी। भारतीय सेना Pahalgam Terror Attack के बाद अलर्ट मोड पर है। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आज तड़के सुबह उरी में आतंकी घुसपैठ को अंजाम दे रही दो आतंकवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है। बारामूला से लेकर पहलगाम, रियाशी, उरीष श्रीनगर समेत अन्य कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन का दौर जारी है। पीएम मोदी सऊदी से लौट आए हैं और गृह मंत्री अमित शाह व मनोज सिन्हा लगातार श्रीनगर में जमे हैं। पहलगाम टेरर अटैक से जुड़े एक-एक पहलुओं पर बारीकी से निगरानी जारी है। फिलहाल सेना आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर जवाबी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version