Delhi Mumbai Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे में से एक जो देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी से कनेक्ट करेगी। हम बात कर रहे है, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के बारे में जो मात्र 12 से 13 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचा देगी। इस एक्सप्रेसवे के बनने से कई राज्यों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे हरियाणा, राजस्थान, एमपी गुजरात शामिल है। माना जा रहा है कि इससे दिल्ली से मुंबई जाना तो आसान हो ही जाएगा, साथ ही किसानों और व्यापारियों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक इस 95 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है और दिसंबर या जनवरी में इसका संचालन शुरू हो सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Delhi Mumbai Expressway के शुरू होने से किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली से राजस्थान, एमपी की पहुंच आसान हो जाएगी, साथ ही समय की काफी बचत होगी। इसका साफ मतलब है कि जो किसान अपना अनाज आसपास की मंडियों में बेचा करते थे, वह दिल्ली आकर भी बेच सकते है। इसके अलावा वह हरियाणा में भी अपना अनाज बेच सकते है। गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के 244 किलोमीटर लंबे मध्यप्रदेश खंड ने मंदसौर, रतलाम, शाजापुर और धार से दिल्ली, मुंबई, सूरत और वडोदरा के प्रमुख बाजारों तक कृषि-उपज के निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की है। जो किसानों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर सुगबुहगाहट तेज
6 राज्यों को एक दूसरे से कनेक्ट करने वाली दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। क्योंकि 95 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है। कई जगहों पर तो संचालन लगातार जारी है, जो एक राज्य से दूसरे राज्य को कनेक्ट कर रहा है। वहीं अगर इसके संचालन की बात करें तो दिसंबर तक इस एक्सप्रेसवे का संचालन शुरू हो सकता है। हालांकि अभी तक इसे लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पर्यटन की बात करें तो बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात घूमने के लिए जाते है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से दिल्ली से इन शहरों की दूरी केवल आधी रह जाएगी।






