Delhi Air Pollution: नवंबर की शुरुआत के साथ राजधानी दिल्ली में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यह तो आप जानते ही होंगे कि हर साल दिल्ली में सर्दियों के साथ ही प्रदूषण का कहर देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार भी दिल्ली एयर प्रदूषण लोगों की सांसों का दम घोंट रहा है। यही वजह है कि शनिवार से दिल्ली के अलावा बाहरी दूसरे राज्यों के कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ‘India Today’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएक्यूएम यानी एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से यह फैसला लिया है।
Delhi Air Pollution की वजह से इन वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएक्यूएम ने निर्णय लिया है कि दिल्ली एयर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राजधानी दिल्ली में ऐसे कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, जो कि तय मानकों के साथ बीएस-6 एमिशन स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि डीटीसी यानी दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा है कि 1 नवंबर से केवल बीएस-6 कम्प्लायंट कमर्शियल गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। साथ ही सीएनजी, एलएनजी या बिजली से चलने वाली गाड़ियों को भी राजधानी में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड बीएस-6 डीजल मालवाहक गाड़ियों को दो साल के ट्रांजिशन पीरियड के तहत 31 अक्टूबर, 2026 तक टेम्परेरी एंट्री परमिशन दी जाएगी।
दिल्ली एयर प्रदूषण को कम करने के लिए लागू रहेंगी ग्रैप की पाबंदियां
इसके साथ ही डीटीसी ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी पंजीकृत कमर्शियल गाड़ियों पर रोक नहीं होगी। दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-6 डीजल गाड़ियां, बीएस-6 डीजल गाड़ियां (2026 तक), और सीएनजी, एलएनजी या बिजली जैसे क्लीनर फ्यूल से चलने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी। हालांकि, विभाग ने यह साफ किया है कि ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत आने वाली सभी पाबंदियां शहर में गंभीर प्रदूषण के समय लगाई जाती हैं। ऐसे में वे तब भी लागू रहेंगी जब भी ग्रैप का कोई भी चरण लागू किया जाएगा।
दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए लगातार कर रही प्रयास
उधर, दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सरकार की लगातार कार्रवाई की वजह से शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई में काफी कमी आई है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट पर कहा, ‘दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। बात चाहे धूल नियंत्रण की हो या कंस्ट्रक्शन साइट्स की मॉनिटरिंग, मैकेनिकल स्वीपर मशीनों द्वारा निरंतर सड़कों की सफाई से लेकर वॉटर स्प्रिंकलर और मिस्ट स्प्रे तक हर मोर्चे पर हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है। मुझे खुशी है बताते हुए कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम सबकी यह मेहनत रंग ला रही है।’






