Rekha Gupta: महिलाओं के हित का ख्याल रखते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक और बड़ा काम किया है। सीएम रेखा गुप्ता के कर कमलों द्वारा राजधानी के शालीमारबाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित कई गांवों में PNG सुविधा का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस खास अवसर पर कहा कि ये कदम महिलाओं के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाया लाएगा। दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने ये भी स्पष्ट किया कि सैकड़ों रसोइयों से अब धुआं विलुप्त होगा और पाइप्ड नैचुरल गैस की सप्लाई महिलाओं की राह आसान बनाएगी। दावा किया जा रहा है कि Delhi CM की ये पहल कई मायनों में खास है और महिलाओं की जीवनशैली से लेकर उनके स्वास्थ्य समेत कई पहलुओं पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।
शालीमारबाग के कई गांवों में सीएम Rekha Gupta ने किया PNG का शुभारंभ!
इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हवाले से सामने आई है। दिल्ली सीएम के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर इस संबंभ में विस्तृत जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि आज उन्होंने शालीमारबाग विधानसभा के हैदरपुर गांव, शालामार गांव, सिंघलपुर गांव और अंबेडकर नगर कॉलोनी में पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) सुविधा का शुभारंभ किया है। ये सीएम Rekha Gupta की एक ऐसी पहल है जिससे सैकड़ों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत होगी। Delhi CM ने इस मौके पर कहा कि अब इन इलाकों की रसोइयों में धुआं की जगह स्वच्छता होगी। इससे इतर अब महिलाओं को सिलेंडर की चिंता की जगह एक सस्ती, सुरक्षित और लगातार मिलने वाली ऊर्जा का भरोसा होगा।
Delhi CM की पहल से महिलाओं को ऐसे होगा लाभ!
मालूम हो कि PNG सुविधा की शुरुआत होने से महिलाएं लाभवान्वित होंगी। उनके रसोइयों में अब लकड़ी के चुल्हे की बजाय गैस जलेगा और रसोइया धुआं मुक्त होगा। ऐसे होने से ना सिर्फ महिलाओं की जीवनशैली बदलेगी, बल्कि धुआं के कारण होने वाले बीमारियां भी विलुप्त हो सकेंगी। सीएम Rekha Gupta ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार का यही प्रयास है अंतिम पंक्ति तक सुविधा पहुंचे और हर जीवन को बेहतर बनाया जाए। दिल्ली सरकार इस दिशा में खूब प्रयास कर रही है। Delhi CM ने आश्वत किया है कि आगे भी विकास से जुड़े तमाम कार्य जनता को समर्पित होते रहेंगे। इसकी फेहरिस्त बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी और सरकार जनता की सेवा में लगी रहेगी।