Delhi Metro: 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। मालूम हो कि कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी 2026 यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर पर भव्य परेड का आयोजन होगा और यह आयोजन देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करेगा। इसी बीच अब डीएमआरसी ने 26 जनवरी के दिन कई मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। डीएमआरसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इससे जुड़ी जानकारी दी है। बता दें कि 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से ही कई प्रमुख मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कई रूटों पर एडवािजारी जारी कर दी है। चलिए आपको बताते है।
77वें गणतंत्र दिवस को लेकर डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी
डीएमआरसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “सेवा संबंधी सूचना गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते, 23 और 26 जनवरी 2026 को सुबह 3:00 बजे से कार्यक्रम के समापन तक चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।
Service Update
Due to security arrangements on the occasion of Republic Day celebrations, entry and exit at selected metro station gates will remain temporarily closed on 23rd & 26th January 2026, from 3:00 AM till the conclusion of the programme.
Stations include- Central… pic.twitter.com/z2EpLNmqGf
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 22, 2026
इन स्टेशनों में केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और आईटीओ शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं”।
गणतंत्र दिवस पर ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
डीएमआरसी द्वारा दी जानकारी के अनुसार केंद्रीय सचिवालय का गेट नंबर 3 और 4 सुबह 3 बजे से बंद रहेगा। ‘उद्योग भवन का गेट नंबर 1 बंद रहेगा। लाल किले का गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेगा। जामा मस्जिद का गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद रहेगा। दिल्ली गेट का गेट नंबर 1, 4 और 5 बंद रहेगा। इसके अलावा आईटीओ का गेट नंबर 3, 4 और 6 बंद रहेगा। DMRC की एडवाइजरी के मुताबिक, 27 जनवरी तक सभी दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर हाई लेवल सिक्योरिटी चेक होगा. इसमें कड़ी तलाशी, सामान की स्क्रीनिंग और एंट्री-एग्जिट गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। इस दौरान मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ विशेष ध्यान रखना होगा।
