Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंDharavi Mosque: संजौली के बाद धारावी में मस्जिद के अवैध निर्माण को...

Dharavi Mosque: संजौली के बाद धारावी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर तनाव! BMC की कार्रवाई से पहले छावनी बना शहर

Date:

Related stories

क्लीन शेव, आंखों पर चश्मा! Lilavati Hospital से डिस्चार्ज होकर लौटे Saif Ali Khan का पहला लुक देख मची सनसनी

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौट चुके हैं। इस दौरान सैफ अली खान का पहला लुक भी सामने आ गया है। सैफ अली खान अस्पताल से लौटने के बाद क्लीन शेव और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आए।

Saif Ali Khan Attack Case में ‘बांग्लादेश कनेक्शन’ को लेकर सनसनी! शिवसेना ने केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ; उठाए कई सवाल

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने एंट्री ले ली है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने सैफ अली खान अटैक केस में हर क्षण आ रहे नए ट्विस्ट को लेकर केन्द्र पर निशाना साधा है।

Saif Ali Khan Attack Case में अब खुलेगी असली पोल! Mumbai Police की हिरासत में मुख्य संदिग्ध; जानें लेटेस्ट अपडेट

Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान अटैक केस में मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है।

Mumbai Police के कब्जे में धारदार खंजर! Saif Ali Khan पर हुए हमले में अब नया मोड़; जांच के लिए प्रशासन की ये है...

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस ने उस धारदार खंजर के एक हिस्से को कब्जे में ले लिया है जिससे सैफ अली खान को निशाना बनाया गया था।

Dharavi Mosque: बीते दिनों की बात है जब हिमाचल प्रदेश के संजौली में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर लगभग पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन देखा गया था। अब देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के धारावी शहर से सुभानिया मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। (Dharavi Mosque)

जानकारी के मुताबिक धारावी में स्थित सुभानिया मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने कार्रवाई से पहले ही विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद आनन-फानन में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों की मांग

धारावी में स्थित सुभानिया मस्जिद के कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची है। दावा किया जा रहा है कि BMC के कर्मचारियों द्वारा मस्जिद के अवैध हिस्से को जमींदोज किया जाएगा। बीएमसी की कार्रवाई से पहले ही स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा व्यापक तौर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मस्जिद को न तोड़ा जाए। भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की है ताकि स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सके।

मुख्यमंत्री से मिलीं कांग्रेस नेत्री

धारावी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष और सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बीते शाम मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मस्जिद की डिमोलिशन कार्रवाई रोकने के लिए सीएम को पत्र भी सौंपा। वर्षा गायकवाड़ के मुातबिक सीएम शिंदे ने इस मामले में आश्वासन दिया की तोड़क कार्यवाही पर रोक लगा दी जायेगी। हालाकि इसके बावजूद बीएमसी की टीम आज मस्जिद तोड़ने धारावी पहुंची है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories