मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशFarrukhabad News: फर्रुखाबाद खुदखुशी मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने FIR...

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद खुदखुशी मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 लोगों को किया गिरफ्तार; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Vishwakarma Shram Samman Yojana और ODOP कार्यक्रम के तहत UP में MSME इकाइयों को बड़ी सौगात देगें CM Yogi, पढ़ें रिपोर्ट

Vishwakarma Shram Samman Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आज चर्चाओं में है।

Mahakumbh 2025 को भव्य बनाने की तैयारी! कुंभ नगरी Prayagraj के सौंदर्यीकरण को लेकर ये है ‘योगी सरकार’ की खास योजना

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज को कुंभ नगरी के नाम से भी जाना जाता है। प्रयागराज और कुंभ का जिक्र सामने आते ही 'महाकुंभ' की चर्चा भी होने लगती है और लोग 2025 के शुरुआती माह में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन के बारे में जानकारी लेने में अपनी दिलचस्पी भी रखते हैं।

UP News: लखनऊ में सैकड़ों नौजवानों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र, CM Yogi बोले- ‘नए उत्तर प्रदेश की नई पहचान..’

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रदेश के सैकड़ों नौजवानों के चेहरे खिले नजर आए हैं।

UP Teacher Recruitment Case: यूपी शिक्षक भर्ती मामले में SC का बड़ा कदम, HC के फैसले पर रोक लगाते हुए की अहम टिप्पणी

UP Teacher Recruitment Case: उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बड़ा कदम उठाते हुए इलाहाबाद हाइकोर्ट (HC) के उस आदेश पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं जिसमें सरकार को तीन महीने के भीतर भर्ती की नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया था।

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad News) जिले में पेड़ से लटकी मिली दो सहेलियों की लाश मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 26 अगस्त की रात को जन्माष्टमी के अवसर पर दो सहेलियां मंदिर में पूजा करने लिए और मेला देखने के लिए गई थी। अगले दिन सुबह उन दोनों की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था। डॉक्टरों का कहना है कि शवों पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए, और मौत फांसी लगने से हुई है।

पुलिस ने दो लड़कों को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फर्रुखाबाद में 2 सहेलियों के मौत के मामले में पुलिस ने पिता की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के नाम दीपक और पवन है। बता दें कि दोनों लड़कों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और जानकारी एकत्र कर रही है। वहीं मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक दीपक और पवन का प्रेम प्रसंग उन दोनों लड़कियों के साथ था। हालांकि पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है(Farrukhabad News)।

प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा

दरअसल फर्रुखाबाद में 2 सहेलियों की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के मरने वाले दोनों लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे। पुलिस के मुताबिक दोनों लड़के, लड़कियों से बात करते थे। जांच में पता चला कि दोनों लड़कियां अपने चाचा के फोन में सिम ड़ालकर लड़कों से बात करती थी और फिर सारी डिटेल डिलीट कर देती थी। मालूम हो कि दोनों सहेलियां जन्माष्टमी के अवसर पर गावं के मंदिर में पूजा करने और मेला देखने गई थी। जिसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटी, परिजनों द्वारा ढूंढने के बाद भी कोई खबर नहींं मिली, जिसके बाद अगली सुबह आम के बगीचे में दोनों लड़कियों के शव पेड़ से लटकी मिली।

Latest stories