बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंGuru Nanak Jayanti 2025: पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने...

Guru Nanak Jayanti 2025: पीएम मोदी, अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, लोगों को दिया जीवन का मूल मंत्र

Date:

Related stories

Guru Nanak Jayanti 2025: आज देशभर में कार्तिक पूर्णिमा पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। गुरु नानक देव की 556वीं जयंती के अवसर पर उनके विचार, करूणा, सत्य और जीवन से मिली खास शिक्षा से आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा मिलती है। इस शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को बधाई संदेश देते हुए गुरु नानक देव के जीवन के मूल मंत्र की जानकारी दी।

Guru Nanak Jayanti 2025 पर पीएम मोदी ने बधाई के साथ साझा की खास सीख

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती 2025 के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए खास मैसेज भी दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘श्री गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश हमेशा की समझदारी के साथ इंसानियत को रास्ता दिखाते रहते हैं। उनकी दया, बराबरी, विनम्रता और सेवा की शिक्षाएं बहुत प्रेरणा देने वाली हैं। उनके प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं। उनका दिव्य प्रकाश हमेशा हमारे ग्रह को रोशन करता रहे।’

गुरु नानक जयंती 2025 के अवसर पर अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

वहीं, देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गुरु नानक देव जयंती 2025 के उपलक्ष्य पर समस्त देशवासियों को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई दी। साथ ही सभी लोगों को जीवन का मूल मंत्र भी समझाया। अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘विश्व व समाज को शांति, प्रेम, समानता और मानवता का संदेश देने वाले सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक देव जी ने एक ओर जहां भक्ति को जीवन का मूल मंत्र बताया, वहीं अन्याय और अत्याचार का निर्भीकता से सामना करने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने सामाजिक समानता के लिए लंगर परंपरा की शुरुआत की और धर्मशालाओं की स्थापना कर करुणा एवं संवेदना का मार्ग प्रशस्त किया। उनके आदर्श हर परिस्थिति में मानव जीवन को सही दिशा दिखाती है।’

राजनाथ सिंह ने अपने बधाई संदेश में कही ये बड़ी बात

उधर, वरिष्ठ बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सिखों के फाउंडर गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर लोगों को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। सच्चाई, दया और निस्वार्थ सेवा का उनका संदेश मानवता को शांति और एकता की ओर ले जाता रहेगा। उनकी शिक्षाएं हमें अपने रोज़ाना के जीवन में दया और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करें।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories