Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंHaryana News: हरियाणा में चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, चल...

Haryana News: हरियाणा में चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन, चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम पर लगाई रोक, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Haryana News: चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने है वहीं हरियाणा में महज 1 चरण में ही चुनाव होना है। हालांकि दोनों राज्यों के नतीजे एक ही दिन यानि 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। इसी बीच चुनाव आयोग ने हरियाणा में बड़ा एक्शन लेते हुए चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम पर रोक लगा दी है।

हरियाणा में चुनाव से पहले EC का तगड़ा एक्शन

आपको बता दें कि EC ने राज्य में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा रोक दी है। आयोग ने हरियाणा कर्मचारी चयन द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से प्राप्त शिकायत पर संज्ञान लिया। (HSSC) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कराई जा रही थी।

EC ने राज्य सरकार से मांगी थी विस्तृत रिपोर्ट

चुनाव आयोग द्वारा इस एक्शन के बाद आयोग ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और राज्य सरकार से तथ्यों का पता लगाने के बाद और मौजूदा आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) निर्देशों के मद्देनजर, आयोग ने एचएसएससी द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया में एमसीसी का कोई उल्लंघन नहीं पाया।

आयोग ने पाया है कि भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी और ऊपर बताए गए मौजूदा एमसीसी निर्देशों के तहत है, जहां वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।

परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव के बाद

वहीं समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, आयोग ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों (एचएसएससी और एचपीएससी) द्वारा इन भर्ती के परिणामों की घोषणा विधानसभा के पूरा होने तक जारी नहीं की जाएगी। बताते चले कि हरियाणा के पूरी 90 विधानसभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 4 अक्टूबर को इसकी गिनती की जाएगी।

Latest stories