Anurag Dhanda: आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर जोरदात हमला किया है और गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल उन्होंने दावा किया है कि हरियाणा सरकार बुजुर्गों की पेंशन बंद करने पर विचार कर रही है। अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है, और पोस्ट साझा किया। गौरतलब है कि आप नेता लगातार हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े करते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी अहम जानकारी।
Anurag Dhanda ने हरियाणा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बुजुर्ग किसानों की पेंशन ख़त्म करने की साज़िश कर रही है। अगर पूरे देश के किसानों ने मिलकर विरोध नहीं किया तो सभी राज्यों में बीजेपी इसे लागू करेगी। दुनिया भर की रिपोर्ट बताती हैं कि फसल बेचकर गरीब किसान का सिर्फ़ खर्चा निकलता है कमाई नहीं होती।
इसके अलावा आप नेता ने कहा कि शुक्रवार को हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन नियमों में बदलाव को सीएम नायब सिंह सरकार की क्रूरता करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुढ़ापा पेशन के नियमों में बदलाव करके बीजेपी सरकार बुजुर्गों की थाली से निवाला छीनने की तैयारी में है।
बुढ़ापा पेंशन को लेकर क्या बोले आप नेता
अनुराग ढांडा ने साफ कहा कि बुढ़ापा पेंशन कोई सरकारी मेहरबानी नहीं, बल्कि बुज़ुर्गों का संवैधानिक और सामाजिक अधिकार है। भाजपा सरकार पोर्टल और तकनीकी नियमों के नाम पर इस अधिकार को छीनने की कोशिश कर रही है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में लगभग 23 लाख बुज़ुर्ग बुढ़ापा पेंशन पर निर्भर हैं। अगर सरकार सच में बुज़ुर्गों का सम्मान करना चाहती है। हालांकि इससे पहले भी अनुराग ढांडा ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखीं है।
