Haryana Police: हरियाणा पुलिस गुटबाजी के एक अलग दौर से गुजर रही है। 8 दिनों के भीतर दो पुलिस अधिकारियों की मौत से महकमा सदमे में है। तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप हैं जो पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसी बीच मृतक आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कौर पर तलवाल लटकी नजर आ रही है।
दरअसल, मृतक एएसआई संदीप लाठर के परिजनों ने अमनीत कौर की गिरफ्तारी की मांग कर दी है। ये ऐसी मांग है जो मामले को पूरी तरह से उलझा रहा है। पहले आईपीएस वाई पूरन कुमार और फिर एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद हरियाणा पुलिस विभाग की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
मृतक एएसआई के परिजनों का आरोप उलझा रहा मामला
आईपीएस वाई पूरन कुमार की मौत के बाद खुद को मौत की घाट उतारने वाले एएसआई संदीप लाठर के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक एएसआई के परिजन दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार और उनकी पत्नी अमनीत कौर को घटना का जिम्मेदार बता रहे हैं। बीते कल परिजनों ने जिद ठान ली कि अमनीत कौर की गिरफ्तारी के बाद ही संदीप लाठर का अंतिम संस्कार होगा।
हालांकि, पुलिस विभाग लगातार मामले की गुत्थी सुलझाने और परिजनों को मनाने में लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक संदीप लाठर सुसाइड केस में आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी, गनमैन, बठिंडा ग्रामीण के विधायक व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। ये पूरा प्रकरण मामले को पूरी तरह से उलझा रहा है।
सवालों में Haryana Police विभाग की गुटबाजी
कई सवाल हैं जो हरियाणा पुलिस विभाग में जारी उथल-पुथल के बीच उठ रहे हैं। इसमें सबसे प्रमुख है गुटबाजी से जुड़ा सवाल। मृतक आईपीएस पूरन कुमार ने कई आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को मौत के घाट उतारा था। वहीं एएसआई संदीप लाठर ने उन अधिकारियों का बचाव किया जिन पर पूरन कुमार ने भ्रष्टाचार, शोषण व गुटबाजी के आरोप लगाए थे।
इसके साथ ही मृतक एएसआई ने आईपीएस पूरन कुमार, उनकी पत्नी व अन्य कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगा दिए। इस प्रकरण ने मामले को बुरी तरह से उलझा दिया है जिसे सुलझाने के लिए हरियाणा पुलिस लगातार जांच कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सवालों में घिरी हरियाणा पुलिस कैसे इन दोनों मामलों को सुलझाती है।