Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंसियासी हलकों में खलबली! ED द्वारा Dharam Singh Chhoker की गिरफ्तारी के...

सियासी हलकों में खलबली! ED द्वारा Dharam Singh Chhoker की गिरफ्तारी के बाद चढ़ा पारा; Video में देखें कैसे औंधे मुंह गिरे पूर्व MLA

Date:

Related stories

Dharam Singh Chhoker: प्रवर्तन निदेशालय की एक कार्रवाई ने सियासी हलकों का तापमान बढ़ा दिया है। हरियाणा से इतर देश के विभिन्न हिस्सों में ED द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल, 500 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में फरार चल रहे पूर्व Congress विधायक धर्म सिंह छौक्कर ईडी की गिरफ्त में आ गए हैं। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी रहे धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में Dharam Singh Chhoker भागते-भागते औंधे मुंह गिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी से जुड़े इस वीडियो की पहुंच सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म तक हो गई है और चहुंओर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सामने आया पूर्व विधायक Dharam Singh Chhoker की गिरफ्तारी से जुड़ा वीडियो

गौरव सिंह सेंगर नामक यूजर ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी से जुड़ा वीडियो जारी किया है। CCTV फुटेज में पहले तो शांति कायम नजर आ रही है। फिर अचानक एक शख्स भागा-दौड़ा दरवाजे की ओर बढ़ता नजर आता है। औचक शख्स गिर पड़ता है और कुछ लोग दाबिश देकर उसे पकड़ रहे हैं। Video में नीचे जमीन पर गिरे शख्स की पहचान पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के रूप में हुई है। वहीं दाबिश देने वाले लोग प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े हैं। ईडी के अधिकारियों ने फरार चल रहे Dharam Singh Chhoker का पता लगाया और फिर दिल्ली के एक होटल से उन्हें गिरफ्तार किया। वीडियो में समालखा से MLA रहे धर्म सिंह छौक्कर पहले तो भागते नजर आ रहे हैं। फिर अंतत: ईडी की टीम उन्हें गिरफ्त में लेती देखी जा सकती है।

पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर पर 500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का आरोप

दरअसल, पूरा मामला एक बड़ी ठगी से जुड़ा है। आरोप है कि कांग्रेस नेता की साईं आइना फर्म्स व माहिरा होम्स ने लोगों को घर खरीदने के नाम पर झांसा दिया है। Dharam Singh Chhoker व उनके बेटों पर लोगों से घर बेचने के नाम पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि हड़पने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद इसमें ED की एंट्री हुई और जांच शुरू हुआ। इस पूरे प्रकरण में धर्म सिंह छौक्कर के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी भी हो चुकी है। हालांकि, अब अंतत: उन्हें दिल्ली की एक होटल से गिरफ्तार किया गया है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories