Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'हमने कितने विमान खो दिए..,' EAM S Jaishankar पर Rahul Gandhi का...

‘हमने कितने विमान खो दिए..,’ EAM S Jaishankar पर Rahul Gandhi का करारा प्रहार, Operation Sindoor को लेकर सरकार से पूछे कई सवाल

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: आक्रामक रुख के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाने पर लिया है। कथित रूप से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तानियों को देने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। S Jaishankar का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने साफ तौर पूछा है कि हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए और सूचना देने को किसने अधिकृत किया? ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े इस सवाल का जवाब कौन देगा। Rahul Gandhi के इस सवाल के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और जमकर सुर्खियां बन रही हैं।

विदेश मंत्री S Jaishankar पर Rahul Gandhi का करारा प्रहार

तीखे सवालों का क्रम दोहराते हुए राहुल गांधी ने भारतीय विदेश मंत्री को निशाने पर लिया है। नेता प्रतिपक्ष के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “हमारे हमले (ऑपरेशन सिंदूर) की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?” Rahul Gandhi ने साफ तौर पर विदेश मंत्री की आलोचना करते हुए लिखा है कि “एस जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है। यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है।”

सवालों में घिरे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जारी किया बयान

कई तरफ से सवालों का सामना कर रहे भारतीय EAM एस जयशंकर ने बीते कल बयान जारी किया है। एस जयशंकर ने Rahul Gandhi समेत तमाम उन नेताओं को जवाब दिया है जो ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पहले की पाकिस्तान को देने का आरोप लगा रहे हैं। S Jaishankar ने साफ तौर पर कहा है कि “हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। सभी पहले तथ्य जांच लें फिर बोलें।” बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस विदेश मंत्री पर हमलावर है। कांग्रेस, एस जयशंकर के बयान का जिक्र करते हुए सवाल उठा रही है कि उन्होंने पाकिस्तान को पहले ही जवाबी कार्रवाई के बारे में क्यों बता दिया? इस पूरे मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories