Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंचोरी, ऊपर से सीनाजोरी! LOC पर तनातनी के बीच Pakistan की फायरिंग,...

चोरी, ऊपर से सीनाजोरी! LOC पर तनातनी के बीच Pakistan की फायरिंग, क्या दिमाग से पैदल हो चुका पड़ोसी मुल्क? जानें किसकी सेना में कितना दम

Date:

Related stories

India Pakistan News: अब आर या पार की स्थिति है और भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कमर कस लिया है। इसके लिए भारतीय थल, जल और वायु सेना तीनों मोर्चे पर पड़ोसी मुल्क को घेरने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान है जो एक तो छिप-छिपकर आतंकी वारदात को अंजाम दिलवाता है, और फिर सीनाजोरी करता है। हालांकि, अब ये स्पष्ट है कि छिप-छिपकर खेला जाने वाले खेल खत्म हो चुका है और जो होगा खुल्लम-खुल्ला होगा। पड़ोसी मुल्क भले ही दिमाग से पैदल होने जैसी हरकतों को अंजाम दे रहा है, लेकिन भारत ने सिंधु जल संधि, अटारी बॉर्डर व उच्चायोग को बंद कर अपनी मंशा स्पष्ट की है। सैन्य तुलना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसे में आइए हम आपको भारत-पाकिस्तान की सैन्य ताकतों से रुबरु कराते हैं और बताते हैं कि वर्तमान में किसकी सेना दमदार है। (India Pakistan News)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद LoC पर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान आर्मी की तुलना!

एक टेबल के जरिए हम आपको भारत और पाकिस्तान आर्मी के बीच तुलना पेश करेंगे। इस दौरान वायु सेना से लेकर जल और थल जैसे मोर्चों पर बात होगी और परखने की कोशिश की जाएगी कि वर्तमान स्थिति में कौन मजबूत है।

तुलनाभारतपाकिस्तान
जल सेना70000 से अधिक नौसैनिकलगभग 3000
थल सेना14 लाख से अधिक6 लाख
वायु सेनालगभग 1 लाख 40 हजार70 हजार
रक्षा एकेडमीNDA & IMAकोई नहीं
रक्षा बजट (2024-25)लगभग 75 अरब डॉलर8-9 अरब डॉलर
टैंक40002500
लड़ाकू विमान2000 से अधिकलगभग 900
युद्धपोत14030
परमाणु हथियार172165 से 170 के आस-पास

ये आंकड़े सारी तस्वीरों को साफ करते हैं और बताने को काफी हैं कि भारत और पाकिस्तान में किसकी सेना दमदार है। वर्तमान स्थिति में यदि दो-दो हाथ करने की बात आई, तो भारतीय सेना पाकिस्तान को मसलने की क्षमता रखती है। थल सेना हो, जल सेना हो या वायु सेना। भारत तीनों मोर्चों पर पाकिस्तान को घेरकर तहस-नहस कर सकता है। आसमान से लेकर जमीन और समुद्र तक पाकिस्तान कहीं भी भारत से मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क दिमाग से पैदल होकर Loc Firing के तहत महज गीदड़भभकी देने का काम कर रहा है।

हम यहां एक विस्तृत वीडियो रिपोर्ट भी साझा कर रहे हैं जिसे स्नेहा तिवारी ने बनाया है। खास रिसर्च और तैयारियों के साथ बनाया गया ये वीडियो आपको India vs Pakistan Army Comparison को समझने में मददगार साबित होगा।

LoC पर तनातनी के बीच Pakistan की फायरिंग!

कुछ ही दिन तो हुए जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने सरेआम कत्लेआम को अंजाम दिया था। 22 अप्रैल को हुए इस कत्लेआम के बाद भारत ने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। हालांकि, दिमाग से पैदल हो चुका पड़ोसी मुल्क अपनी गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहा। खबरों की मानें तो एक बार फिर LoC पर पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग की गई है। LoC Firing का जवाब भारतीय सेना ने भी माकूल अंदाज में दिया है और स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो अबकी बार आस्तित्व पर भी संकट पड़ जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories