Monday, May 19, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरकेन्द्रीय मंत्री की एंट्री! कर्नाटक में NEET Exam के दौरान 'जनेऊ' उतरवाने...

केन्द्रीय मंत्री की एंट्री! कर्नाटक में NEET Exam के दौरान ‘जनेऊ’ उतरवाने वाले मामले पर गरजे Pralhad Joshi; CM सिद्धारमैया को दिया फ्री हैंड

Date:

Related stories

Karnataka News: जनेऊ प्रकरण को लेकर कर्नाटक में मचे सियासी बवाल के बीच वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की एंट्री हो गई है। केन्द्रीय मंत्री ने NEET Exam के दौरान चर्चा में आए इस प्रकरण को राज्य का विषय बताते हुए सिद्धारमैया सरकार को फ्री हैंड दिया है। प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मैं राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग करता हूं। दरअसल, बीते दिन कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थित सेंट मेरीज स्कूल में राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के दौरान कथित रूप से एक छात्र का जनेऊ निकलवाया गया। इसके बाद ब्राह्मण समुदाय से जुड़े लोग परीक्षा सेंटर के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर इस कृत्य का विरोध किया। धीरे-धीरे मामला सियासी गलियारों में भी गूंजने लगा और इस Karnataka News की चर्चा चहुंओर होने लगी।

NEET Exam के दौरान ‘जनेऊ’ उतरवाने वाले मामले पर गरजे मंत्री Pralhad Joshi

बगैर किसी लाग-लपेट के केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सिद्धारमैया सरकार ने बड़ी मांग कर दी है। कर्नाटक के कलबुर्गी में NEET अभ्यर्थी से परीक्षा से पहले कथित तौर पर ‘जनेऊ’ हटाने से जुड़े मामले पर उन्होंने कहा है कि “NEET का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। हमने कभी भी ‘जनेऊ’ हटाने के लिए नहीं कहा। हमने उचित तरीके से जांच करने का निर्देश दिया था। यह केवल एक केंद्र में हुआ है। एफआईआर दर्ज की गई है, मैं राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग करता हूं।” मंत्री प्रल्हाद जोशी ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि सिद्धारमैया सरकार फ्री हैंड के साथ इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई को रफ्तार दे।

कर्नाटक के कलबुर्गी में जनेऊ को लेकर क्यों मचा था बवाल?

ये बीते कल की बात है। जब देश भर में 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी NEET UG Exam 2025 में शामिल हुए, तभी कलबुर्गी में स्थित सेंटर सेंट मेरीज स्कूल पर बड़ा बवाल मच गया। आरोप है कि परीक्षा के लिए पहुंचे ब्राह्मण अभ्यर्थियों के जनेऊ तक उतरवा लिए गए। कथित तौर पर इसे जांच का हिस्सा बताया गया। इसके बाद परीक्षा सेंटर के बाहर ब्राह्मण समुदाय के कई लोग इकट्ठा हो गए और इस कृत्य के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और जमकर हो-हल्ला मचा जिस कारण प्रकरण सोशल मीडिया पर छाया रहा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories