Sunday, November 3, 2024
Homeख़ास खबरेंKarwa Chauth 2024: देश के किस शहर में सबसे पहले और आखिर...

Karwa Chauth 2024: देश के किस शहर में सबसे पहले और आखिर में निकलेगा करवाचौथ का चांद? यहां जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Karwa Chauth 2024: सुहागिन महिलाओं के सबसे बड़े महापर्व करवाचौथ को आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. 20 अक्टूबर यानी की आज शाम को चांद देखकर करवाचौथ का व्रत महिलाएं खोलेंगी. हिन्दू धर्म में इस त्योहार की बहुत मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि, करवाचौथ का व्रत रखने से पति की आयु लंबी होती है. इसलिए पति और पत्नी के रिश्ते का ये सबसे अच्छा त्योहार माना जाता है. अगर आज आपने भी (Karwa Chauth ) का व्रत रखा है तो चांद निकलने का समय जान लीजिए, पूरे देश में चांद निकलने का समय अलग-अलग है. किसी राज्य में चांद बहुत जल्दी निकल आएगा तो कहीं, काफी देर बाद निकलेगा. आपके शहर में चांद कब निकलेगा (Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time) चलिए जानते हैं.

Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time यहां जाने

ZEE न्यूज की तरफ से जारी की गई चांद निकलने के समय की लिस्ट की मानें तो सबसे पहले चांद उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर में निकलेगा, यहां पर चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 9 मिनट है. सबसे अंत में चांद मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में निकलेगा, यहां पर 8.30 के आस-पास चांद निकलेगा. चलिए दिल्ली से लेकर देश के अन्य शहरों में चांद के निकलने की टाइमिंग जानते हैं. दिल्ली में 8:15 करवाचौथ का चांद देखेगा. वहीं, नोएडा में 8:14 बजे चांद निकलेगा. चंडीगढ़ में 7:54 बजे,फरीदाबाद में 8:04 बजे, गाजियाबाद में 8:11 बजे, अंबाला में 7:55 बजे, देहरादून में 7:09 बजे, कोलकाता में 7:46 बजे, बैंगलूरू में 7:55 बजे, अमृतसर में 7:54 बजे, भोपाल में 08:29 बजे ,सूरत में 7:40 बजे, जयपुर में 7:54 बजे और लखनऊ में 8:05 बजे शाम को चांद निकलेगा. ये समय ऊपर-नीचे भी हो सकता है.

करवाचौथ पूजा का मुहूर्त

आपको बता दें, इस बार करवाचौथ पूजा का मुहूर्त शाम 5:46 बजे से 6:54 तक ही है. इसी बीच सुहागिन महिलाओं को पूजा करनी होगी.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories